Upstox क्या है | What is Upstox in hindi 2023

अगर आप जानना चाहते है की Upstox क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई। इसके मालिक कौन है। Upstox में ब्रोकरेज चार्ज कितना लगता है। इसकी खामियां क्या है। इसके फायदे क्या है। इससे पैसे कैसे कमाए। अगर आपके भी मन में यही सब सवाल है तो इस पोस्ट को पढ़ने के अंत तक आपके सभी सवाल के जवाब मिल जाएंगे।

मैं खुद दो सालो से Upstox को यूज कर रहा हू तभी आप सभी के साथ इसके बारे में सारी चीज़े खुलकर बताने वाला हु। तो चलिए जानते है कि upstox क्या है ?

Upstox क्या है

Upstox एक ब्रोकर एप्लीकेशन है जो Equity, Mutual Funds, IPOs, ETF और Digital Gold जैसी assets में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है।

Upstox kya hai

Upstox 2012 में शुरू हुई थी और अब ये कंपनी इंडिया के टॉप ब्रोकर की दूसरी नंबर पे आती है।

जब से Tata Group ने upstox में निवेश किया है तब से upstox की ग्रोथ रुकने का नाम ही नही ले रही है।

Upstox में अकाऊंट खोलने के लिए Documents

अगर आप Upstox पे अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट या म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते है तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए तभी आपका अकाउंट खुल सकता है।

अगर आप किसी भी ब्रोकर के साथ जाना चाहेंगे तो अकाउंट खोलने के लिए आपको इन्ही डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाऊंट
  • घर का पता

Upstox में अकाउंट कैसे बनाएं

सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक से Upstox का ऐप डाउनलोड कर लीजिए। अगर आप मेरे लिंक से डाऊनलोड कीजिएगा तो आपको कुछ न कुछ जरूर गिफ्ट मिलेगा।

Step 1

ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करने के बाद Upstox का ऐप Play Store से डाउनलोड कर लीजिए और उसके बाद create account पे क्लिक करने के बाद दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालिए और send OTP पे क्लिक कीजिए। Otp आने के पर ओटीपी डाल दीजिए।

Upstox account opening process

Step 2

अब आप अपना पैन कार्ड का डीटेल्स और जन्म तिथि डालिए और next पे क्लिक कीजिए।

Upstox account opening process

Step 3

अब कुछ और डीटेल्स जैसे आपका gender, Annual Income, trading experience और politically exposed में अपने अनुसार डाल दीजिए

Step 4

इसके बाद टैक्स payer Declaration के बॉक्स के क्लिक करने के बाद next पे क्लिक कीजीए।

Upstox account opening process

Step 5

इसमें आप आप ट्रेडिंग preferences को select कीजिए। आप अपने अनुसार जिसको मन उसको select कर सकते हैं।

Step 6

इसमें अपने बैंक अकांउट का डीटेल्स डालिए और आपका सेविंग अकाउंट या करेंट अकाऊंट है उसमे सेलेक्ट कीजिए।

Step 7

अब आपसे आपका डिजिटल सिग्नेचर मांगेगा तो आप वहा अपने उंगलियों से अपना सिग्नेचर कर दीजिएगा। इनकम प्रूफ विकल्प में है अगर आप Futures & Options में ट्रेड करेंगे तभी आपको इनकम स्टेटमेंट डालना होगा।

Step 8

अगले स्टेप में connect your Digilocker to Upstox पे क्लिक कीजिए उसके बाद आपके सामने ये इंटरफेस आएगा इसमें अपना आधार नंबर डालिए। अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पे otp गया होगा उसे next करने के बाद डाल दीजिए। उसके बाद allow बटन पे क्लिक करके Digilocker से अपना upstox कनेक्ट कीजिए।

Step 9

अब इसमें आप अपना क्लियर सेल्फी अपलोड कीजिए। और लोकेशन भी शेयर कर सकते है।

Step 10

ये अंतिम प्रोसेस है। इसमें esign with Aadhar OTP पे क्लिक कीजिए और आप अपना आधार नंबर डालिए।

Step 11

इसमें आधार कार्ड और ओटीपी डालिए। ये NSDL डिपोजिटरी से कनेक्ट होता है ताकि आप जब भी शेयर्स खरीदे तो उसकी शेयर सर्टिफिकेट NSDL के पास जमा हो।

अब आपके पास 1-2 में आपका username और password आपके Gmail और मोबाइल नंबर में मैसेज में आएगा। जिसके बाद आप Upstox में login कर सकते है और हां अपना पासवर्ड जरूर चेंज कर लीजिएगा।

Upstox के फ़ायदे और नुकसान

दुनिया में कोई भी चीज परफेक्ट नही होती है। वैसे ही अपस्टॉक्स के प्लेटफार्म में भी कुछ नुकसान है लेकिन फायदे इतने ज्यादा है की नुकसान आपको दिखाई भी नही देंगे। लगभग सभी डिस्काउंट ब्रोकर यही सभी फैसिलिटी देते है।

Upstox के फायदे

  • इसमें आपको सुबह और शाम में मार्केट रीकैप का ईमेल आता है।
  • किसी भी प्लान में Equity Delivery में कोई चार्ज नहीं लगता है।
  • इसमें Traders के लिए बहुत सारे इंडिकेटर्स फ्री में मिल जाते है।
  • Upstox में Ratan Tata ने निवेश किया है और Tata मतलब trust.

Upstox के नुकसान

  • इसके ऑफिस आपके पास में नही दिखेंगे क्योंकि ये एक ऑनलाइन ब्रोकर है।
  • इसमें आपको पर्सनल रिलेशनशिप मैनेजर नही मिलता है।
  • ये NRI के लिए ट्रेडिंग अकाऊंट खोलने की सुविधा नहीं देते है।

Upstox कैसे काम करता है

upstox एक Discount brokerage firm है जोकि traditional ब्रोकर से काफी कम ट्रेडिंग चार्ज लेता है।

शेयर की buy and sell, NSE और BSE पे होती है और ब्रोकर के द्वारा हमलोग शेयर्स buy या sell कर सकते है।

Upstox में brokerage चार्ज कितना लगता है

अक्सर सारे डिस्काउंट ब्रोकर अपने कुछ ऐसे चार्ज लेते है जिनके बारे में हमे पता नही होता है। अकांउट खुलवाने के समय तो सब कुछ फ्री सा लगता है लेकिन कुछ hidden charges होते है जिन्हें जानना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए इन्ही सभी चार्ज को जानते है।

Equity में

ChargesDeliveryIntradayFuturesOptions
Brokerage₹20 या 2.5%₹20/ऑर्डर या 0.05%₹20/ऑर्डर या 0.05%₹20/ऑर्डर
Transaction FeeNSE पे चार्ज 0.00345% buy & sell पे और BSE खरीदने के समय डिसाइड होते हैNSE पे चार्ज 0.00345% buy & sell पे और BSE खरीदने के समय डिसाइड होते हैNSE: Exchange turnover charge: 0.0020%NSE: Exchange turnover charge: 0.053%
Demat transaction feeper sale पे ₹18.5NoNo ChargeNo Charge
GST18% (on brokerage + transaction + demat charges)18% (on brokerage + transaction charges)18% (on brokerage + transaction charges)18% (on brokerage + transaction charges)
STT0.1% Buy & sell पे0.025% केवल sell पे0.01% केवल sell पे0.05% केवल sell पे
SEBI Charges ₹5/करोड़₹5/करोड़ ₹5/करोड़₹5/करोड़

मैंने आपको Equity में लगने वाले ब्रोकरेज के बारे में बता दिया। अगर आपको currency और Commodities के ब्रोकरेज के बारे में जानना चाहते है तो आप तो आप upstox pricing पेज पे देख सकते है।

Upstox में शेयर कैसे खरीदे

आप इन पांच स्टेप्स को फ़ॉलो करके Upstox में आसानी से शेयर ख़रीद सकते हो

  1. अपने मोबाइल या लैपटॉप में Upstox को लॉगिन कीजिए।
  2. अब जितने पैसे निवेश करने उतने अपने बैंक अकांउट से फंड्स सेक्शन में जाकर फंड जोड़ दीजिए।
  3. जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है उसे सर्च करके watchlist में add कीजिए।
  4. अब उस स्टॉक को left साइड से स्लाइड या उसपे क्लिक कीजिए और quantity, order type, positions, और validity सेलेक्ट कीजिए।
  5. अब review और confirm ऑर्डर पे क्लिक कर दीजिए।

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Upstox से बिना ट्रेडिंग के और बिना पैसा लगाए महीने का कम से कम 10 हजार और ज्यादा आपके ऊपर है, आसानी से कमा सकते हो। अब मैं जानता हूं की आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यार ये कैसे हो सकता है तो भाई ये मुमकिन है। अब मैं आपको इस तरीके के बारे ने बताता हूं।

Upstox se paise kaise kamaye

Upstox में एक रेफर का ₹800 से ₹1200 तक मिल सकता है। कंपनी इस रेफरल अमाउंट को बढ़ाते और घटाते रहते है।

आपके कम से कम 20 से 25 दोस्त तो होंगे ही उनको अपना रेफरल लिंक भेजकर उनका अकाउंट खुलवा सकते है और पैसा कमा सकते है। अगर आपके फेसबुक या इंस्टाग्राम पे ज्यादा फॉलोवर्स है तब तो आपको चिंता करने की जरुरत ही नहीं है। वहा से आप एक दिन में 10 हजार तक कमा सकते हो।

FAQs

Upstox क्या है?

Upstox एक ब्रोकर एप्लीकेशन है जो Equity, Mutual Funds, IPOs, ETF और Digital Gold जैसी assets में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox मुंबई based प्राईवेट लिमिटेड कंपनी है जोकि RKSV Securities Pvt Ltd के द्वारा चलाई जाती है। इसके फाउंडर श्री रवि कुमार और रघु कुमार जी है।
इसमें बड़े निवेशक जैसे रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल जैसी कंपनी ने पैसा लगाया है।

अपस्टॉक्स से कमाई कैसे करें?

इसमें एक रेफर करके ₹800-1200 तक कमा सकते है। लेकिन इसमें रेफर करने के लिए आपका अकाऊंट होना ज़रूरी है।

आपने क्या सीखा

मुझे पूरी उम्मीद है की आप अपना upstox एकाउंट बना पाए होंगे। और आपके सवाल upstox क्या है, इसका जवाब मिल गया होगा। अगर Upstox या शेयर मार्केट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप कॉमेंट में जरूर पूछिए, मैं आपके प्रश्न का उत्तर जरूर दूंगा।

Leave a Comment