Moneycontrol के अनुसार केमिकल बनाने वाली कंपनी Vital chemtech Ltd का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुल रहा है। ये कंपनी phosphorus derivatives , fine और speciality chemicals बनाने में अव्वल है। इसका उपयोग फार्मा और एग्रीकल्चरल में होता है।
Vital Chemtech Ltd कंपनी के प्रमोटर्स विपुल जयशंकर भट्ट और संगीता विपुल भट्ट है अगर आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना है तो खुद की एनालिसिस जरुर करे उसके बाद ही पैसे लगाएं।