ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज | Online Business Ideas in hindi 2023

आजकल के नए जमाने में जहां लोग अपने आप को बदल रहे है, ऐसे में अगर आपको बिजनेस को फैलाना या करना है तो आपको ऑनलाइन आना ही पड़ेगा। अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे है मैं आपके लिए नए नए ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज लाया हूं। इसमें से जो आइडिया पसंद आए उसपे रिसर्च करके ही बिजनेस शुरू कीजिएगा।

अगर आप अभी जॉब कर रहे है तो जॉब छोड़ने की ज़रूरत नही है। ये ऐसे बिजनेस है जिन्हें आप साइड में कर सकते है और फिर जब आप बिजनेस से ज्यादा पैसे कमाने लगे या खुद पे यकीन हो कि बिजनेस चलेगा तो ही जॉब छोड़े।

आज आपको जितने भी ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में बताउगा, उनको शुरू करने में ना के बराबर पैसे लगेंगे। आपकी मेहनत तय करेगी कि आप कितना पैसा कमाने वाले है। क्योंकि बिजनेस तो बहुत लोग शुरू कर देते है लेकिन अधिकतर लोगो को तुरंत सक्सेस चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

आज के नए जमाने में जहां इंटरनेट की लत से नौजवान बरबाद हो रहे है वहीं पे कुछ लोग इंटरनेट को बिजनेस करने और पैसे कमाने के लिए कर रहे है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आप दिन के 1 घंटे reels देखकर बिताते होंगे, तो आप बिजनेस में कभी सफल नहीं हो पाएंगे।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है ?

इंटरनेट का इस्तेमाल करके बिजनेस को चलाना और फैलना ऑनलाइन बिजनेस कहलाता है। ऑनलाइन बिजनेस की कुछ खास बातें है। इसमें आपको शारीरिक श्रम करने की ज़रूरत नही होती है लेकिन मानसिक श्रम होता है। क्योंकि इसमें पूरा दिमाग का खेल है।

आपने आजकल यूनिकॉर्न कंपनी के बारे में सुना होगा, इंडिया में जितनी यूनिकॉर्न कंपनी बन रही है उसमे से अधिकतर ऑनलाइन, इंटरनेट से जुड़ी कंपनी है। तो अब आप समझ पा रहें होंगे की ऑनलाइन बिजनेस में कितनी ताकत है। जैसे फेसबुक, गुगल ये सारे ऑनलाइन बिजनेस ही है।

Online Business Ideas in hindi

मैं जिन भी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाला हूं, मैंने उनसे खुद पैसे कमाए हुए है। ये ऐसे बिजनेस है, जिन्हें कम लागत के साथ सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप से किया जा सकता है। शुरू में अकेले शुरू करे और जब बिजनेस फैलने लगे तो लोगो को हायर करे।

Video Creator | वीडियो क्रिएटर

नए जमाने में ऑनलाइन वीडियो देखने का क्रेज बहुत बढ़ा है। आप खुद दिन भर में एक से दो घंटे यूटयूब या फ़िर फेसबुक पे वीडियो देखते होंगे। क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिसकी वीडियो आप देख रहे है वो कितना कमाते है। एक और बात आप जितना सोच रहे है उससे बहुत ज्यादा वो कमाते है।

YouTube से बिलियन डॉलर की कंपनी बन रही है। लगभग सभी बड़े यूटबर खुद एक बिज़नेस है। तो आप समझ पा रहें होंगे की वीडियो क्रिएटर का कितना डिमांड है। ऐसा नहीं है कि कैसा भी वीडियो बनाकर डाल दे। खुद का ओरिजनल कंटेंट बनाएं जिसे लोग पसंद करें।

आपका कोई न कोई यूटयूब फेवरेट होगा। अब आप खुद से सवाल कीजिए आप उसको फेवरेट क्यों मानते है। ऐसा ही खुद पे सोचिए लोग आपको क्यों पसंद करेगें।

यह भी पढ़े – Manufacturing Business Ideas

Digital Marketing | डिजीटल मार्केटिंग

जब आप ऑनलाइन बिजनेस कर रहे है तो मार्केटिंग ऑनलाइन करेंगे। लेकिन डिजीटल मार्केटिंग सिर्फ ऑनलाइन बिजनेस के लिए बल्कि सभी तरह के बिजनेस के लिए है। जैसे आपने भी ऑनलाइन बिस्कुट या चॉकलेट का प्रचार देखा होगा। अभी के समय में हर छोटी से बड़ी कंपनी डिजीटल मार्केटिंग एक्सपर्ट को खोज रही है।

डिजीटल मार्केटिंग में ही बहुत तरह के बिजनेस आइडिया मिल सकते है जैसे कि –

  • SEO – Search Engine Optimization
  • Content Marketing
  • Social Media Marketing
  • Pay Per Click Marketing
  • E-mail Marketing
  • Influencer Marketing

तो फिर आपको डिजीटल मार्केटिंग में बहुत सारे बिजनेस आइडिया मिल गए होगें। इनमें अगर कोई पसंद आए तो उसे जरुर गौर करे क्योंकि इसका भविष्य काफी ज्यादा अच्छा है।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं

Freelancing | फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग का क्रेज अमेरिका में बहुत ज्यादा है,अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखते होगें तो आपने देखा होगा कि कई बार हीरो फ्रीलांसिंग कर रहें होते है। वैसे अब ये ट्रेंड इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। फ्रीलांसिंग का मतलब होता है कि फ्री होकर, बिना बॉस के काम करना। इसमें आप ऑनलाइन क्लाइंट खोजते है और उनका काम करते है और पैसा चार्ज करते है।

फ्रीलांसिंग के लिए कुछ वेबसाइट है, जिसने इस इंडस्ट्री को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है। आप भी इन वेबसाईट पे रजिस्टर करके क्लाइंट ढूंढ सकते है और काम कर सकते है। कुछ लोगों के लिए ये बिजनेस बन गया है। जब आपको अच्छा खासा रिव्यू मिल जाता है तो क्लाइंट खुद आपके पास आएंगे। फ्रीलांसिंग के लिए वेबसाईट।

  • Fiverr.com
  • Upwork.com
  • Freelancer.in

इन वेबसाईट पे रजिस्टर करके काम करना शुरू कर सकते है। शूरू के कुछ क्लाइंट ढूंढने में बहुत दिक्कत होगी लेकिन कुछ काम करने के बाद आपके काम के स्किल के अनुसार क्लाइंट खुद ब खुद आएंगे।

Online Coaching | ऑनलाइन कोचिंग

कोचिंग का बिजनेस कभी भी घाटे में नही रहा है। पहले ऑफलाइन कोचिंग का बहुत ज्यादा क्रेज हुआ करता था। लेकिन आज के नए जमाने में बदलते समय के साथ कोचिंग का तरीका भी बदल गया है। पहले जहा बच्चे ऑफलाइन पढ़ना पसंद करते थे वही आज के बच्चे ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते है।

ऐसे में अगर आप बच्चों को पढ़ाने के लायक है तो आपके लिए कोचिंग का बिजनेस बहुत अच्छा होगा। जैसे फिजिक्स वल्लाह का स्टोरी सुना होगा, यूटयूब पे पढ़ाने से बिलियन डॉलर कंपनी तक का सफर कैसा रहा होगा। तो आप समझ सकते है ऑनलाइन कोचिंग की ताकत कितनी बड़ी है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको इनमें से कोई न कोई ऑनलाइन बिजनेस आइडिया पसंद आया ही होगा। अब आप जिस भी बिजनेस को करने की सोच रहे है, कमेंट में जरुर बताएं। अगर आपके पास इसके अलावा कोई और सवाल है तो कमेंट में पूछे मैं आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए व्याकुल बैठा हूं।

अगर आपका कोई दोस्त या फैमिली में किसी को ऑनलाइन बिजनेस करना है तो, उनके साथ इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा। शायद उनको कुछ मदद मिल सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *