Business Idea: सिर्फ मोबाइल से काम करके महीने का लाखों कमाएं

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं जिसकी डिमांड पीछले 6-7 सालों में काफी बढ़ी है। इस बिजनेस का फायदा बड़े बड़े यूटुबर से लेकर आम आदमी उठा रहा है तो अगर आप भी कैसी बिजनेस आइडिया को तलाश कर रहे तो आपके तलाश की सीमा समाप्त हुई।

Business Idea: आज मैं आपको Affiliate Marketing के बारे में बताने वाला हूं। अगर आप यही से पढ़ना छोड़ देने वाले है तो आप बहुत बड़ी भूल करने वाले है क्योंकि आज मैं आपको बाकी सभी के जैसे नही बल्कि प्रैक्टिकल बातें बताने वाला हूं। तो चलिए इस बिजनेस आइडिया के बारे में शुरु से अंत तक जानते है।

Affiliate Marketing क्या है – आपके मन में सबसे पहला सवाल यही आया होगा कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है। तो मैं आपको बता दू की जब कोई Amazon पे प्रोडक्ट खरीदते है तो उसे ₹400 देना पड़ा। वहीं ही पे अगर आप अमेजन एफिलिएट अकांउट बनाकर दूसरे बंदे को उसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते तो उस आदमी को वह प्रोडक्ट ₹400 में ही मिलेगा, लेकिन अब आपको कुछ कमिशन मिलेगा। यह कमिशन हर प्रोडक्ट पे (2-10%) पे अलग होता है।

अब आप समझ पा रहे होंगे की जब आप यूट्यूब पे कोई भी कोई प्रोडक्ट का रिव्यु वाले वीडियो देखते होंगे तो वो क्यों कहते है की मेरे डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से खरीदे, ताकि उन्हें भी कुछ कमिशन मिला जाएगा।

अब आप अपने अनुसार किसी भी तरह के प्रोडक्ट को सेल करवा सकते है और मुनाफा कमा सकते है। वैसे आपको बता दू की इससे ज्यादा पैसे कमाने के लिए फेसबुक ग्रुप या पेज बनाकर या फिर टेलीग्राम का सहारा लेकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

मैंने आपको अमेजन का एफिलेट मार्केटिंग बताया है। इसका मतलब ये नही है की सिर्फ अमेजन का एफिलिएट होता है। हर चीज का एफिलिएट होता है। जैसे की Hosting कंपनी और या फिर आप शेयर बाजार में निवेश करते होंगे तो आपको ब्रोकर जैसे की Upstox, Zerodha, Groww और Angelone के बारे में पता होगा। यह कंपनी तो एक रेफर का ₹200 से लेकर ₹1200 तक देती है।

तो अब आपको समझ आ गया होगा की Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाया जाता है। अगर आपको महीने का एक लाख रुपया कमाना हैं तो इसके लिए मान लीजिए Amazon पे कोई प्रोडक्ट है ₹2000 और उसपे 10% का कमिशन मिलता है तो अब आपको महीने का 500 प्रोडक्ट अपने लिंक से सेल करवाना होगा, जोकि कोई बड़ी बात नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *