अगर कोई देश बिजनेस में सबसे आगे है तो वो है अमेरिका, लेकिन अमेरिका ऐसे ही नही सुपरपावर बना है। अगर आप भी अमेरिका से जुड़ी बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पे आए है। मैं आपको वहां के सबसे विख्यात बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं। जिन्हें आप इंडिया में भी शूरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
अगर आप इंडिया के नए ऑनलाइन बिजनेस को देखेंगे तो लगभग सारे बिजनेस किसी न किसी अमेरिकन कंपनी से इंस्पायर है। जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन से और Ola, Uber से इंस्पायर है। तो फिर आप भी अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज को करके मोटी कमाई कर सकते है।
अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
इंडिया में बिजनेस करना अच्छा नहीं माना जाता है। अकसर आपने सुना होगा या देखा होगा कि इंडियन पैरेंट अपने बच्चों को बिजनेस करने की सलाह कभी नहीं देते है। अगर आप अपने पेरेंट्स को बताएंगे भी कि मुझे बिजनेस करना है तो वो आपका साथ नहीं देंगे। लेकिन अमेरिका में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। इसीलिए वहां पे बिजनेस का इतना ट्रेंड हैं।
अब इंडिया के लोग भी बिजनेस पे ज्यादा ध्यान दे रहे है। तो फिर चलिए बेस्ट अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज जानते है।
वेडिंग प्लानिंग | Wedding Planning
अगर आपके घर में भी शादी होत होगा तो वेडिंग प्लानर वाले आते होगें। क्या आपने कभी सोच था कि वो कितना पैसा कमाते है या फिर ये बिज़नस कैसे चलता होगा। अमरीका में भी वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास टीम होना ज़रूरी है। टीम का हर एक आदमी अपने काम में निपुण हो ताकि क्लाइंट को वेडिंग में कोई भी कमियां निकलने की ज़रूरत ना पड़े।
ये बिजनेस ऐसा है कि अगर आपने हर जगह अच्छी सर्विस दी तो आपको प्रचार प्रसार करने की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि आपके बिजनेस का प्रचार वहा पे आए लोग ही करेगें। इस प्रचार में ना मात्र का खर्चा आया लेकिन लाखों का प्रॉफिट देकर जाएगा। इसीलिए आप जो भी कर रहे है उसे पुरी लगन से कीजिए, कस्टमर खुद से आएगी।
ईकॉमर्स स्टोर | eCommerce store
नए जमाने में फिजिकल स्टोर बनाने से कई गुणा अच्छा ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा। वैसे अमेरिका में ऑनलाइन स्टोर बनाने का ट्रेंड काफी पुराना है। अमेजन जैसी कंपनी पे आप खुद का स्टोर बना सकते है। या फिर खुद का वेबसाईट बनाकर आनलाइन स्टोर बना सकते है। खुद के वेबसाईट बनाकर स्टोर चलाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन असली मजा तो इसी में है।
शुरू में किसी एक प्रोडक्ट से शुरू करे, और जैसे जैसे खरीदार बढ़ने लगेंगे और प्रोडक्ट को लिस्ट कीजिए। इसका बिजनेस आपको अच्छे से समझ आएगा। अगर आपने कभी अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी की एनालिसिस की होगी। अगर नही किए है तो दोनो कंपनी और eCommerce वाली कंपनी के बारे में पढ़िए और अंदरूनी सारी जानकारी पाता कीजिए कि ईकॉमर्स का बिजनेस कैसे चलता है और प्रॉफिटेबल कैसे बनाते है।
फाइनेंस कंसल्टिंग | Finance Consulting
लोग पैसा कमाना तो जानते है लेकिन पैसे को निवेश कहा करना है, इन सब के बारे में नहीं जानते है। इसलिए वो फाइनेंस कंसल्टिंग लेते है। इसमें शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स और टैक्स के बारे में बताया जाता है। इंडिया में भी इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपने फाइनेंस का कोई कोर्स या MBA किए है तो आप भी फाइनेंस कंसल्टिंग की सर्विस शुरु कर सकते है।
इस बिजनेस में आपका स्किल का सबसे बड़ा रोल है। इस बिजनेस में इंश्योरेंस, टैक्स प्लानिंग और इन्वेस्टमेट की सर्विस देनी होती है। इस बिजनेस में थोड़ी सी गलती का बड़ा रिस्की परिणाम निकलता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज पसंद आया होगी और उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा। आप इन सारे बिज़नेस में से कौन सा बिजनेस करने की सोच रहे, कमेंट करके जरुर बताएं।
अगर आपके परिवार या दोस्त में से कोई भी बिजनेस माइंडसेट का है और बिजनेस करने की सोच रहा है तो उसके साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करे।