कभी-कभी छोटे निवेश के साथ एक छोटे स्केल कारोबार शुरू करना संभावना बन सकता है और यह वास्तविकता में मुमकिन है। आपके पास 50,000 रुपए हैं और आप व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं? यहां छोटे निवेश के साथ शीर्ष 5 व्यवसाय आइडिया है। इन बिजनेस को बहुत की कम निवेश के साथ शुरु किया जा सकता है और तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
ऑनलाइन कपड़ा स्टोर: आप वस्त्रों का छोटा सा ऑनलाइन किराना खोल सकते हैं। आपके पास 50,000 रुपए हैं, तो आप स्टॉक खरीदने और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचने के लिए पर्याप्त होंगे। आज के समय में सभी लोग घर बैठें सभी चीज़ मांगना पसंद कर रहे है तो आप इसका फायदा उठा सकते है।
ब्लागिंग और कंटेंट राइटिंग: अगर आप पढ़े लिखे है और लिखने आपकों पसंद है तो ब्लागिंग या कॉन्टेंट राइटिंग का कैरियर आपका इंतज़ार कर रहा है। आज के समय में गुगल पे जो भी पढ़ते है वो कोई ना कोई लिखता है। अगर आपको लिखना पसंद है तो डोमेन और होस्टिंग खरीदकर ब्लागिंग शुरु कर सकते है।
वीडियो बनाएं: अगर आपको लिखने का शौक नहीं है तो आप वीडियो बनाकर लोगों की मदद कर सकते है। आज के समय में आप भी दो से तीन घंटे इंस्टाग्राम या यूट्यूब पे निकाल देती होंगे। इसी अच्छा तो यही होगा की आप खुद विडियो बनाए। आप चाहें तो एंटरटेनमेंट या एजुकेशन रिलेटेड वीडियो बना सकते है।
ग्राफिक डिजाइनिंग: बहुत सारे लोगों को लग रहा है कि AI के आने के बाद ग्राफिक डिजाइनर की मांग खत्म हो रही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आप AI को यूज करके अपने डिज़ाइन को और अच्छा बना सकता है। क्योंकि अब मार्केट में वहीं टीक पाएंगे जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को साथ लेकर चलेंगे।
वीडियो एडिटिंग: आज के समय में वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए पूरा यूट्यूब भरा पड़ा है इसके लाए बस आपके पास लैपटॉप होना चाहिए और आप मीडियम एडिटिंग 3महीने में आसानी से सीख जायेंगे उसके बाद यूटूबर या फ्रीलांसिंग वेबसाइट पे संपर्क कर सकते है।
मैं आपको बता दूं की पैसा कमाना बहुत आसन नहीं है और ना ही बहुत मुश्किल है, किसी भी स्किल को सीखने में टाइम दीजिए, उसके बाद पैसों की टैंशन नही रहने वाली है। आधिकतम लोगों के पास स्किल ही नही है जिसकी वजह से जॉब मिल पाएं। इसलिए आज के समय में कंपनिया डिग्री के बदले स्किल देखती है।