एक्सपर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप का यह शेयर जाएगा ₹670 के पार

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे लगभग सभी एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आ राय है। इस शेयर ने बीते 6 महीने में ही 54% की उछाल पकड़ी है। यह कंपनी फंडामेंटली भी काफी मजबूत है, इसलिए निवेशक का भरोसा काफी बढ़ा है।

Tata Stock News: दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। इस कंपनी के शेयर ने वर्ष 2020 के बाद शानदार कमबैक किया है। आपको बता दू की 30 मार्च 2020 को शेयर की कीमत ₹65.30 थी और अभी के समय में शेयर ₹592 पे ट्रेड कर रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की शेयर ने धमाकेदार रिटर्न दिया है।

अब इस शेयर को लेकर 63 एक्सपर्ट काफी बुलिश है। जिनका ऐवरेज टारगेट प्राइस ₹589 था, टाटा मोटर्स के शेयर ने इस प्राइस को छू लिया है। वहीं पे ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹670 दिया है और साथ में शेयर खरीदने की सलाह दी है। 33 मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पे अपनी राय दी है जिसमें से 14 एक्सपर्ट ने टाइम मिलने पे खरीदारी की राय दी है और 13 ने तुरंत खरीदने की सलाह दी है।

Tata Motors Shareholding Pattern

Promoters46.39%
Retails & Others 21.34%
Mutual Funds8.98%
Foreign Institution15.34%
Other Domestic Institution 7.95%

आपको बता दू की टाटा मोटर्स ने 12 मई 2023 को 100% डिविडेंड देने का ऐलान किया था। जिसके लिए एक्स डिविडेंड डेट 28 जुलाई 2023 को है। इससे पहले कंपनी ने 30 जून 2016 को अंतिम बाद डिवडेंड दिया था। एक और महत्वपूर्ण बात 17 जुलाई से टाटा मोटर्स अपने हर पैसेंजर व्हीकल की कीमत 0.6% तक बढ़ाने वाली है। कंपनी का कहना है की 16 जुलाई तक बुकिंग और 31 तक की डिलेवरी पे फर्क नही पड़ेगा।

आज टाटा मोटर्स का शेयर 0.76% की तेजी के साथ ₹595.30 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹596.40 और लो प्राइस ₹590.80 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 44.64% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹602.30 और लो प्राइस ₹375.20 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *