शेयर मार्केट क्या है – What is Share market in hindi 2023

अगर आप जानना चाहता है की शेयर मार्केट क्या है, या शेयर बाजार कैसे काम करता है? और शेयर बाजार का काम कैसे सीखे तो आज आपको ये सारी चीज़े पता चलेगी। सबसे पहले आपसे एक बात बोलना चाहूंगा की अगर आप शेयर मार्केट से अमीर बनना चाहते है तो कभी भी शॉर्ट टर्म पे ध्यान ना दे।

Share market को उदाहरण से समझे है

दोस्तों आपने भी अपने लाइफ में एक बार जरूर सोचा होगा कि काश हम भी बिजनेसमैन होते , क्योंकि नौकरी करना किसे पसंद हैं।

लेकिन ये बात सभी को पता है की बिजनेस शुरू करने के लिए हमे बहुत मेहनत करनी पड़ती है, अपना job छोड़ना पड़ता है, खुद के जेब से पैसा लगाना पड़ता है, नया आइडिया चाहिए और इस आइडिया पे दिन रात कम करना पड़ता है ।

और जब हमारा बिज़नेस नया होता है तो उस टाइम पे सबसे ज्यादा रिस्क होता है कि हमारा बिज़नेस चलेगा की नहीं और अगर नही चलेगा तो सारे पैसे डूब जाएंगे।

तो दोस्तो हमारी इन सारी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए Stock market या share market हैं। तो फिर चलिए शुरू से जानते है कि शेयर मार्केट क्या है ?

Contents show

शेयर मार्केट क्या है | What is share market in hindi

शेयर मार्केट एक Auction मार्केट है जहां पे निलामी होती है, वैसी कंपनी की जो इस मार्केट में लिस्ट है, इस मार्केट के जरिए आप किसी भी लिस्टेड कंपनी के silent partner बन सकते है।

मतलब की कंपनी के मालिक जितना फायदा कमा सकते है उतना आप भी कमा सकते हो। फायदा का हिस्सा इसपे डिपेंड करता है की आपके पास उस कंपनी के कितने शेयर है। एक शेयर पे कंपनी के मालिक को भी उतना ही फायदा मिलेगा जितना की आपको मिलेगा।

Share market kya hai , शेयर मार्केट क्या है

इंडिया में बहुत सारे लोगो को लगता है की शेयर बाजार एक सट्टा बाजार है। ये वही लोग होते है जो आजतक निवेश नही किए होते है या फिर निवेश भी किए होते है तो ज्यादा लाभ के चक्कर में पैनी स्टॉक्स में पैसा डालकर गवा दिए होते है। शेयर बाजार के जरिए हम कंपनी में निवेश करते है नाकी स्टॉक में।

We don’t invest in stock , we invest through stock.

शेयर मार्केट से जुड़े सामान्य सवाल

अब हम कुछ सवालों के बारे में चर्चा करते है जोकि नए निवेशक को होती ही है। मैं भी जब शेयर मार्केट में नया था तब मेरे मन में भी ये सारे सवाल आए थे, तो चलिए सवाल जवाब देखते है।

क्या शेयर मार्केट रिस्की हैं

ये आप एक बार खुद सोचिए ,मैं आपको आसान भाषा में बताता हू अगर आपका दोस्त या फैमिली में से कोई अपना बिजनेस शुरू कर रहा है और आप उसमे पैसा लगाते हो, तो वहां पे आपको आपको पता होता है कि अगर बिजनेस नही चला तो मेरा पैसा डूब सकता है।

बिलकुल ऐसा ही शेयर बाजार में है यहां पे आप छोटा कंपनी में पैसा न लगाकर इंडिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में पैसा लगाते हैं तो यहां पे भी पैसा डूबने की probility उस दोस्त के बिजनेस से ज्यादा है या कम है।

शेयर मार्केट रिस्की तो है लेकिन अगर आप अच्छे से एनालिसिस करके पैसे लगाए तो कम रिस्क है, और जहां पे ज्यादा रिस्क होता है वही पे ज्यादा रिवार्ड भी मिलता है।

शेयर मार्केट से कितना रिटर्न मिल सकता है

इसका जवाब भी आपको ही देना है , आपके दोस्त का जो बिजनेस है वो अगले साल 10% का रिटर्न देती है लेकिन हो सकता है उसके अगले साल 2% का रिटर्न दे या फिर घाटा ही हो जाए।

वैसे ही शेयर मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो सालो तक नही बढ़ती, लेकिन से अचानक तेज़ी से बढ़ने लगती है। अगर लार्ज कैप कम्पनियों की बात करे तो उसमे आपको लॉन्ग टर्म में एवरेज 15% का रिटर्न मिल ही जाता है।

लेकिन अगर आप अच्छे स्टॉक्स में पैसे लगाए तो आप 18-30% एनुअल रिटर्न कमा सकते है।

कितने पैसे से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है

किसी कंपनी के शेयर का मूल्य ₹1 है अगर आप इस कंपनी का एक शेयर खरीदते है तो आपको ₹1 देना होगा। इसका मतलब आप स्टॉक मार्केट में ₹1 से भी निवेश शुरू कर सकते है।

अब जो मैं आपको बताने वाला हूं आप अच्छे से समझना, आज के समय में ₹1000 कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है। मैने ₹1000 इसलिए लिया क्योंकि बहुत से लोग सोचते है की मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं है मैं शेयर मार्केट से अमीर नही बन सकता हूं।

अगर आप हर महीने ₹1000 से शुरुआत करो और हर साल इसको 15% से बढ़ना हैं मतलब कि अगर आपने इस साल 1000 के हिसाब से ₹12000 निवेश किया तो अगले साल ₹13800 लगाएंगे और अगर आपने ये 25 सालो तक जारी रखा तो क्या आप जानते हो आपके पास कितना पैसा होगा।

1st Year ₹1000×12= ₹12000

2nd Year ₹1150×12= ₹13800 ( +15% in invested amount and get 15% return/year)

ऐसा आपको 25 साल तक करना है तब 25वें साल आपके पास 1 करोड़ रुपए होंगे। अगर आपको ऐसे कैलकुलेशन करना है तो आप गूगल पे SIP calculator सर्च करके कर सकते है।

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं

आज के समय में शेयर मार्केट में पैसा लगाना बहुत आसन हो गया है। इसके लिए आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए। अगर आप किसी भी ब्रोकर के साथ अपना अकाऊंट खुलवाते है तो वहां पे आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनो एक साथ ही खुल जाता है।

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। जैसे आपके बैंक अकाउंट होते है पैसे रखने के लिए वैसे ही डीमैट एकाउंट होते है शेयर रखने के लिए।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक एकाउंट
  • आपका पता

इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर है लेकिन मैं पर्सनली शेयर को खरीदने के लिए Upstox का यूज करता हूं आप भी चाहे तो बिलकुल फ्री में Upstox पे अपना एकाउंट खोल सकते है।

शेयर बाजार का नाम खराब क्यों है

इसका जवाब बिलकुल आसन है। बाज़ार का नाम खराब नही है ये लोगो की सोच है। अक्सर आपने देखा होगा कि अगर लोग Real estate में कोई प्रॉपर्टी खरीदते है या गोल्ड में निवेश करते है तो ये नही सोचते की 2-4 महीने में पैसा डबल हो जाएगा लेकिन उन लोगों को शेयर मार्केट से रातों रात अमीर बनना है।

ऐसे लोग की शेयर बाजार का नाम खराब कर रहे है। इन लोगो की मानसिकता ही ऐसी है।

क्या साइंस बैकग्राउंड से होकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं

जी हां, आप कर सकते है। आप किसी भी क्षेत्र से हो पढे लिखे ना भी हो तभी आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है क्योंकि ये मार्केट सबका है Boss

Share Market कैसे काम करता है?

Stock Exchange एक ऐसा जगह है जहां पे इन्वेस्टर स्टॉक को खरीद और बेच सकते है। भारत में 2 प्राथमिक exchange बोर्ड है ।

  • NSE : National stock exchange
  • BSE : Bombay stock exchange

शेयर मार्केट डिमांड और सप्लाई पे काम करता है। अगर किसी शेयर भी कंपनी के शेयर खरीदते है इसका मतलब होता है की आप इस कंपनी के उतने हिस्से के मालिक है।

जब किसी स्टॉक को लोग ज्यादा खरीदने लगते है तो ऑटोमैटिक उस शेयर का प्राइस बढ़ने लगता है। और जब किसी शेयर को लोग बेचने लगते है तो उस शेयर का प्राइस घटने लगता है, अगर आप सोच रहे है ऐसा क्यों होता है तो मैने आपको पहले ही बोला था की शेयर मार्केट डिमांड और सप्लाई पे काम करता है।

इसके अलावा एक और प्राथमिक बाजार है जहां पे कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक के लिए लाती है। इसे IPO कहा जाता हैं।

IPO क्या है?

कोई कंपनी अगर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना चाहती है , तो सबसे पहला स्टेप IPO होता है । इसमें कंपनी को न्यूनतम वैल्यू पे अपना स्टॉक प्राइस बैंड के साथ IPO लॉच करती है ।

ये सारी प्रक्रिया SEBI ( stock Exchange board of india) के नियंत्रण में होता है ।

हमारे इंडियन Stock market में 5000 से भी ज्यादा कंपनिया लिस्ट है , अगर आपको किसी कम्पनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट करना तो आप उस कंपनी की अच्छी तरह से Analysis कीजिएगा।

Market रिस्क क्या होता है ?

आपने बहुत से लोगो के मुंह से सुना होगा कि शेयर मार्केट में बहुत रिस्क होता, क्या आपको भी लगता है को isme रिस्क होता है । अगर आप शुरुआत स्टेज में है तो शायद आपको भी रिस्क लगता होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नही है।

Investment in stock Market are very risky.

शायद आपने इस कॉन्सेप्ट को बहुत बार सुना होगा, या फिर mutual fund के Ad में सुना होगा कि investments are subject to market risks. लेकिन यहां पे रिस्क का मतलब पता नही होता है। हमे पता नही मार्केट कैसा परफॉर्म करेंगी।

जब आप घर से बाहर रोड पे निकलते हो तो आपके एक्सीडेंट का 0.00..1% चांस रहता है तो क्या इस डर के कारण आप हमेशा घर में ही रहेंगे नही ना, शेयर बाजार भी ऐसा ही है हमे पता नही की मार्केट कैसा परफॉर्म करेगी, इसका मतलब ये नही हैं कि ये रिस्की है।

मेरे हिसाब से रिस्क होता है लेकिन हमे डरना नही है, क्योंकि हमे पता नही है।

Finance का knowledge होना चाहिए ?

नए लोग अक्सर सोचते है की क्या हमे share market में invest करने के लिए फाइनेस के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए ?

You need to have very strong knowledge about finance before investing.

ऐसा बिल्कुल भी नही है, जबतक हम कुछ गलती करेंगे नही सीखने को कहा से मिलेगा। मैं आपको इंडिया के सक्सेसफूल billionaire कि लिस्ट देता हूं, जो बिलकुल भी Financial background से नही है।

Investor Background
Rakesh JhunjhunwalaCA
Mr Ramdeo AggarwalCA
Mr Radhakishan DamaniUndergraduate
Mr Ramesh DamaniHr Specialisation
Mr porinju VeliyathLaw graduate

तो अब आप समझ गए होंगे कि फाइनेंशियल ज्ञान आपके पास नही तो कोई बात नही आप अच्छी अच्छा किताबें पढ़ सकते है , जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Long term Capital gain taxes

यहां पे long term का मतलब एक साल से ज्यादा होता है । एक example से समझते है अगर आपने शेयर buy किया और उसे एक साल के पहले ही sell कर दिया तो आपको 15% का tax देना पड़ेगा । इसे short term capital gain कहा जाता है ।

वही पे अगर आपने शेयर को buy करके 1 साल के लिए होल्ड किया तो अब आप लोग term capital gain tax देंगे , जोकि 10% देना होता है ।

Dividend क्या होता है ?

जब हम अपने पैसे को FD में डालते है तो हमे रिटर्न में interest मिलता है, वैसे ही अगर शेयर बाजार में Dividend मिलता है।

जब कंपनी को मुनाफा होती है तो वो उस पैसे को कंपनी में फिर से invest करते हैं लेकिन अगर कंपनी के पास ज्यादा पैसा है तो वो उन पैसे को अपने shareholders को Dividend के रूप में देती है।

Interest vs Dividend

InterestDividend
FD , Debenturesshares
Fixed return rate Vary on company
Mandatory for all BankNot mandatory

Face Value क्या है

आपने न्यूज में सुना होगा कि ये कंपनी 100% की Dividend देती हैं। ऐसा सुनकर आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन ऐसा नही है कम्पनी शेयर के price का सौ प्रतिशत नही देती है वो अपने Face Value का 100% देती हैं।

FAQS

शेयर मार्केट में कितने पैसे से इन्वेस्ट कर सकते है ?

इंडियन स्टॉक मार्केट में आप minimum एक शेयर buy कर सकते है, या फिर आप ETF, Mutual funds में ₹500 से शुरू कर सकते है।

क्या शेयर खरीदने या ट्रेड करने का कोई समय होता है ?

हां , आप 9: 15AM बजे से 3: 30PM तक, सोमवार से शुक्रवार के बीच कर सकते है और holiday के दिन बाजार बंद रहता है।

Undervalued stock कैसे खोजे ?

इसके लिए आपको की fundamental और technical analysis करनी पड़ेगी।

किस कंपनी में निवेश करें ?

शेयर मार्केट में नए लोगो को ये समस्या आती है लेकिन इसमें कोई दिक्कत की बात नही है। आप शुरू में स्टेबल लार्ज कैप कंपनी में थोड़ा निवेश और मार्केट को सीखना शुरू कीजिए।

आपने क्या सीखा ?

आज के समय में फाइनेंस का नॉलेज रखना बहुत जरूरी है, इसलिए आप हमारे ब्लॉग को फ़ॉलो कर सकते है। मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट पढ़ने से आपको शेयर मार्केट क्या है या शेयर मार्केट की छोटी मोटी चीज़े समझ आ गई होंगी। इस ब्लॉग के जरिए मैं आपको स्टॉक मार्केट की सारी जानकारी शेयर करूंगा। अगर आप शेयर मार्केट के बारे में और ज्यादा सीखना चाहते हो तो Pranjal kamra और Pushkar Raj Thakur जी का ये वीडियो देख सकते हो।

यदि आपको अभी भी शेयर मार्केट से related कोई समस्या है तो आप कॉमेंट कर सकते है , मैं आपके सवाल के जवाब आसान भाषा में समझाने की कोशिश करूंगा। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा तो आप इसे सोशल मीडिया जैसे की WhatsApp, Facebook और instagram पे शेयर कर सकते है।

शेयर मार्केट से जुड़ी नई जानकारी सबसे पहले जानने के लिए हमे गूगल न्यूज पे फॉलो या व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join
Follow on Google News Follow

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

39 thoughts on “शेयर मार्केट क्या है – What is Share market in hindi 2023”

  1. Very knowledgeable & useful article. I would like to request you provide me articles related to present trends in Mutual Funds.

    Reply
    • Aap YouTube video dekhkar fundamentals analysis Sikh sakte ho.
      Jo company ka product aap use karte ho usme invest kar sakte ho like HUL, Dabur, aur IT sector me TCS.
      Aur agar company’ ko analysis nhi karna aa raha to aapko Nifty index me SIP karna chahiye

      Reply
  2. हम कैसे पता करे कि आज मार्केट पुरे दिन कैसे रहेगा, बढ़ेगा या घटेगा.कृपया सुझाव दे.

    Reply
    • इसके लिए आपको रोज मार्केट को देखना पड़ेगा और एनालिसिस करना होगा। ये ऐसा चीज हैं जो आपको एक दिन में नही आयेगा , आपको रेगुलर प्रैक्टिस करना पड़ेगा।

      Reply

Leave a Comment