मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज | Manufacturing Business Ideas in hindi 2023

हमारा देश भारत सर्विस सेक्टर में अव्वल है लेकिन देश को और आगे ले जाना है तो हमे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी आगे बढ़ना होगा। Ministry of External Affairs के अनुसार भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5वां स्थान पे है। लेकिन हमे प्रथम स्थान पे आना है और 5वे से पहले पे आने में इंडिया के हर एक आदमी को सपोर्ट करना होगा। लोगो को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी। जॉब से हटकर बिजनेस के बारे में सोचना होगा।

हमारे देश में बड़े बड़े बिजनेसमैन बहुत सारे है लेकिन सिर्फ इन्हीं लोगो को नही बल्कि हर किसी को बिजनेस करना चाहिए और सरकार को टैक्स भरना चाहिए ताकि उस टैक्स के पैसे को गरीबों को दिया जाए और उनकी भी स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग को बढ़ाया जाए।

वैसे बिजनेस तो बहुत तरह के होते है अगर आपको मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करना है तो चलिए सबसे अच्छे manufacturing Business Ideas को देखते है। लेकिन उससे पहले मैन्युफैक्चरिंग क्या होता है, ये जान लेते है।

मैन्युफैक्चरिंग क्या होता है

मैन्युफैक्चरिंग क्या मतलब बनाना होता है। मतलब कि ऐसा व्यवसाय जिसमें आपको कच्चे माल (Raw Materials) से मशीनों की सहायता से या श्रमिकों की मदद से कोई प्रोडक्ट तैयार करना होता है उसे मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कहते है। आजकल के जमाने में लोगो इसकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हुए है क्योंकि इसमें पैसा तो बहुत ज्यादा है लेकिन नुकसान होने का भी खतरा होता है।

Manufacturing Business Ideas in Hindi | मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया

तो चलिए कम लागत में बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया को देखते है और आप इन सभी आइडियाज को पहले देखिए उसके बाद आपको जिनमें ज्यादा रुचि हो उन्हीं बिजनेस को शुरू कीजिएगा। एक और बात सिर्फ पैसा देखकर व्यवसाय नही कीजिए क्योंकि अगर आपका मन नहीं लगेगा तो आज शुरू करेंगे तो कल बंद हो जाएगा।

Manufacturing Business Ideas

  1. Hair Oil Manufacturing
  2. Chocolates & Biscuits Manufacturing
  3. Detergent Powder Manufacturing
  4. Ice-cream Manufacturing
  5. Toys Manufacturing

Hair Oil Manufacturing | हेयर ऑयल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

जहां आज के समय में इंडिया के सारे जवान लोग बाल उजल होने और झड़ने से परेशान है वही आपके लिए एक परफेक्ट बिजनेस आइडिया है। आज के समय में अगर आप शुद्ध प्रकृति आयुर्वेदिक तेल बाजार में लाते है तो कस्टमर तो आपके पास आने ही वाला है। क्योंकि सभी लोगो को बिना केमिकल वाला तेल चाहिए, अगर आपका तेल बिना केमिकल का है तो समझिए मार्केट आपके प्रोडक्ट के इंतज़ार में है।

इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा खर्चा नही आएगा। इसे आप अपने गांव या शहर से शुरू कर सकते है। शुरुआत में आपको ज्यादा मेहनत करना होगा। अगर आपका हेयर ऑयल लोगो को पसंद आया, तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। लोगो खुदबखुद आपके प्रोडक्ट की बड़ाई करेगें।

ये भी पढ़ें – Online Business Ideas

Chocolates & Biscuits manufacturing | चॉकलेट्स और बिस्कुट बनाने का बिजनेस

अगर आप गांव से है तो आप बहुत तरह के चॉकलेट और बिस्कुट खाते होगें लेकिन जब आप दुकान पे जाते होंगे तो देखते होंगे की कुछ ऐसे भी बिस्कुट होते है जिनपे किसी कंपनी का लेबल नही होता है। वैसे ही आप शुरू में थोड़ा थोड़ा सा चोकेट्स और बिस्कुट बनाकर आस पास के दूकान में बेचे। उसके बाद लोगो से राय ले की मेरा प्रोडक्ट कैसा लग रहा है और क्या चीज़ सुधारनी चाहिए। लोगों के कहे अनुसार अपने प्रोडक्ट में बदलाव कीजिए।

चूंकि चोक्लेट्स और बिस्कुट बच्चे के खाने के चीज है तो आपको चॉकलेट और बिस्कुट के कवर पे कुछ ऐसी फोटो डालनी चाहिए जिससे छोटे बच्चे पसंद करे। और हां अपने प्रोडक्ट के अंदर कुछ बच्चे के खेलने वाले खिलौना भी दे सकते है।

Detergent powder manufacturing | सर्फ बनाने का बिजनेस

चाहे गांव हो या शहर डिटर्जेंट पाउडर की जरूरत तो सभी जगह है। लेकिन अगर गांव की बात करे तो बिजनेस जल्दी ग्रो का ज्यादा चांस होगा। क्योंकि शहर के लोग पहले से इस्तेमाल कर रहे सर्फ को जल्दी नही छोड़ेंगे और लोकल सर्फ लेंगे। लेकिन गांव को लोगो को सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी मिलेगी तो वो जरुर उपयोग करेंगे। अब आपको अपना मुनाफा बचाकर ऐसा मूल्य रखना होगा, जिससे आप भी खुश हो और आपका कस्टमर भी।

इस बिजनेस को भी शुरू करने में ज्यादा लागत की ज़रूरत नही पड़ेगी। बस आपको लोगो को अपने प्रोडक्ट से खुश करना है। क्योंकि लोगो को जिस चीज का चस्का एक बार लग जाता है वो इसे जल्दी नही छोड़ते है।

Ice-cream manufacturing | आइसक्रीम बनाने का बिजनेस

आइसक्रीम ऐसा प्रोडक्ट है जिसे अमीर गरीब हर तरह के लोग खाते है। इसका मतलब की आपके पास कस्टमर बहत ज्यादा है, बस उसे अपने पास लाना है। आइसक्रीम शहर या गांव हर जगह पे डिमांड है। अगर आप अपने आइसक्रीम अच्छे बनाए तो लोगो को जरुर पसंद आएगा।

ज्यादातर बच्चे ही आइसक्रीम खाते है इसलिए बच्चे को ध्यान में रखकर आइसक्रीम बनाइएगा। और हां आपके पास मिनिमम से मैक्सिमम हर तरह के प्रोडक्ट होना चाहिए क्योंकि खाने वाला कोई भी हो सकता है।

Toys Manufacturing | खिलौना बनाने का बिजनेस

इंडिया में खिलौने की काफी मांग है लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि इंडिया के मार्केट में लगभग सारे खिलौने चीन के है। तो आपको लिए यहां पे इंडिया में खिलौने बनाकर भारत में बेचना है। हमारे सरकार ने Made/Make in India नामक स्कीम भी लाई है।

खिलौना का ग्राहक छोटे छोटे बच्चे होते है। तो आपको बच्चों को ध्यान में रखते हुए, खिलौने बनाना चाहिए। वैसे तो खिलौने बिकेंगे ही लेकिन पर्व त्यौहार में बहुत ज्यादा डिमांड होती है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको इनमें से कोई न कोई बिजनेस आइडिया जरुर पसंद आया होगा। भविष्य में जिस आइडिया पे आप बिजनेस करने की सोच रहे है, उसके बारे में कमेंट करके जरुर बताएं। अगर आपका कोई दोस्त या जिसे आप जानते है उन्हें बिजनेस करना है तो उनके साथ इस पोस्ट शेयर कीजिएगा।

FAQ , मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कुछ आम सवाल

मैं बिजनेस करना चाहता हूं कौन सा बिजनेस करूं ?

उपर लिखे सभी बिज़नस को पढ़ें और जिस बिजनेस में आपको सबसे ज्यादा लगाव आए, उसे शुरू करे।

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में कितना पैसा लग सकता है ?

आप किस चीज का मैन्युफैक्चरिंग कर रहे है इसपे निर्भर करता है वैसे औसतन ₹1-10 के बीच में शुरू कर सकते है।

मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस से कितना पैसा कमा सकता हूं ?

ये आपके बिजनेस पे निर्भर करेगा। क्योंकि इसी बिजनेस से कोई अरबपति है और कोई हजारों में कमाता है।

अन्य बिजनेस आइडिया पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *