आज के समय में खाली समय सबके पास होता है, कुछ लोग होते है जो इस समय को अपने को अच्छे करने में व्यतीत करते है और कुछ ऐसे होते है जो बोलते है समय आने पे किया जाएगा। आप दूसरे वाले में नही हो क्योंकि आप ये पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पढ़ने आए हों।
मैं पैसे कमाने के जितने भी तरीके आपसे शेयर करूंगा उनसे मैने खुद कमाया भी है, और उनका प्रूफ भी आपको दिखाऊंगा। खाली समय में मूवी और वेब सीरीज देखने से अच्छा है की आप उन्हीं टाइम में कुछ काम करके पैसे कमाए और अपने फैमिली की सहायता करे।
तो चलिए जानते है उन तरीको के बारे में जिसने आप भी ऑनलाइन पैसे कमाए। मैं आपसे एक और बात कहना चाहुंगा कि आप सारे तरीके को ध्यान से पढ़े और जो आपको लगता है की आप कर पाएंगे उसे ही कीजिएगा।अगर आपका उस काम में इंटरेस्ट नहीं होगा तो आप एक महीने से ज्यादा काम नही कर पाएंगे।
अगर आपका उस काम में इंटरेस्ट नहीं होगा तो आप एक महीने से ज्यादा काम नही कर पाएंगे। एक दो महीने काम करने के बाद इस काम में मन नहीं लगेगा और छोड़ देंगे।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
इन तरीको में जो आपको अच्छा लगेगा उसे आप कॉमेंट में जरूर लिखिएगा ताकि मुझे भी पता चले कि लोगों को सबसे ज्यादा किन तरीकों से पैसे कमाने में मन लगता है।
YouTube से पैसा कैसे कमाए
शायद आप जानते होंगे की लोग यूट्यूब से पैसे कमाते है लेकिन मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे कमा सकते है। आज के समय में यूट्यूब से पैसा कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और आसन भी नही है।
यूट्यूबर्स पैसे कैसे कमाते है
यूट्यूब पे जब आप वीडियो देखते होंगे तो आपको वीडियो के शुरु या बीच में Ads दिखते होंगे, जिन्हें आप स्किप कर देते होंगे। अगर उन्ही Ads पे आप क्लिक करते है तो जिसका वीडियो है वो पैसा कमाता है। एड्स गूगल का होता है जोकि Google Adsense से दिखाया जाता है।
जब आपके चैनल पे अच्छे खासे व्यूज़ आने लगते है तो Adsense के अलावा आपको कंपनियों से स्पॉन्सरशिप मिलने लगती है, और आप Affiliate मार्केटिंग भी कर सकते है, इसके बारे में आगे बताऊंगा।
वीडियो कैसे बनाए
विडियो बनाने के लिए आपके पास सिर्फ मोबाइल और नेटवर्क होना चाहिए। अगर आप कुछ पैसा लगा सकते है तो आप Boya का माइक ले सकते है, जोकि मोबाइल और कैमरा दोनो के लिए बेस्ट है आप इसे अमेजन में चेक कर सकते है।
सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आपको यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए का जवाब है की आप वीडियो में क्या करोगे की लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। यूट्यूब पे लोग दो तरह की चीज़े देखते है पहला इनफॉर्मेटिव और दूसरा एंटरटेनमेंट की वीडियो।
अब आप कॉमेंट में बताओ की आप किस तरह की वीडियो बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो। इनफॉर्मेटिव में आप लोगो को पढ़ा सकते हो या किसी चीज से बारे में समझा सकते हो और एंटरटेनमेंट में आप कॉमेडी या कुछ भी करके लोगो को हंसा सके तो हंसा दो।
Refer & Earn
आप Refer & Earn का नाम सुनकर पोस्ट पढ़ना छोड़ ना दे मैं आपको बता दू की आपको किसी रेफर एंड अर्न वाले बिज़नस से पैसे नही कमाने है। आज के समय में लोग शेयर मार्केट में इंवेस्ट करते है या ट्रेडिंग करते है या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करते है, तो सारे लोग ब्रोकर से शेयर्स खरीदते है जैसे की Upstox, Zerodha, Angle One और Groww है।
पैसा कैसे कमाए
यहीं जो ऐप है अगर आप इसमें अपना अकाउंट बनाते है और दूसरो लोगो को अपना रेफरल लिंक शेयर करते है और अगर वो भी अपना अकाऊट बना ले तो आपको इंस्टेंट ₹400 मिल जाएंगे और अगर 30 दिन के अंदर उसने उसमे कुछ शेयर्स या ETF या कुछ भी खरीदा तो आपको ₹300 और मिलेंगे मतलब की एक रेफर का आपको ₹700 मिलता है।
अभी के टाइम में या कभी भी Upstox हमेशा ज्यादा पैसा देता है दूसरे ऐप्स से, मैने जो ऊपर बताया है ये Upstox का है, अभी आपको ₹700 मिल रहे है और यही कभी कभी ₹1200 तक मिलता है। इसका मतलब की अगर आपने 10 लोगो को रेफर किया तो आप ₹12,000 कमा लिए।
आप ऊपर दिए लिंक से फ्री में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है, अगर आप इस लिंक से अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको कुछ बोनस भी मिलेगा।
Upstox या डीमैट अकाऊट बनाने के लिए आपका उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए। इसमें आपको Pan Card, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट की जरुरत पड़ेगी। अगर आप सोच रहे है की मेरी डाटा चोरी हो सकती है तो मैं आपको बता दूं ऐसी जितनी भी ऐप्स होती है उनपे SEBI (Securities Exchange Board of India) की नज़र रहती है।
मुझे उम्मीद है की आपको पोस्ट पढ़ने से अभी तक बहुत सारी चीज़े पता चली होगी और अगर आपको अकाऊट बनाने में कोई प्राब्लम आती है तो आप कॉमेंट में पूछ सकते है।
Affiliate marketing से पैसा कमाए
अगर आपका YouTube चैनल चल पड़ा अच्छे खासे व्यूज़ आने लगे या फिर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस हो ब्लॉग, टेलीग्राम, Twitter, Instagram, Facebook, Quora या Pinterest कही पे भी आपके पास लोग है तो आप affiliate मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
Affiliate मार्केटिंग क्या है
अगर आप ऑनलाइन किसी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाते हो तो वो आपको कुछ कमीशन देते है, इसी को Affiliate marketing कहते हैं।
बहुत सारी कंपनिया है जिनका प्रोडक्ट आप सेल करवा सकते हो जैसे Amazon, Flipkart, GoDaddy, Hostinger और भी बहुत सारी कंपनी है लेकिन मेरे अनुसार आप शुरू में amazon के affiliate पे ध्यान दीजिएगा।
Blogging से पैसा कमाओ
ब्लॉग अभी आप मेरा ब्लॉग पढ़ रहे हो, अगर आप भी ऐसा कुछ लिख सकते है तो आप ब्लागिंग से पैसे कमा सकते हो। जैसे की मेरा ब्लॉग फाइनेंस से जुड़ा है, वैसे ही आपकी किस चीज में एक्सपर्टाइज है जिन कैटेगरी में आप लिखते हुए थके नही, अगर आप किसी चीज के बारे में लिख सकते है तो ब्लागिंग आपके लिए बेस्ट है।
ब्लॉग के साथ साथ आप यूटब वीडियो भी बना सकते है और वीडियो से ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पे ला सकते है, जिससे आपको डबल इनकम होगी। मैं आपको बता दू की अगर आप एक हज़र व्यूज यूटयूब पे आता है तो आपको $1 या उससे कम ही मिलेगा। लेकिन अगर एक हजार ट्रैफिक आपके ब्लॉग पे आता है तो आप $1-5 कमा सकते है।
मैं यहां पे Google Adsense की बात कर रहा हू। इसके साथ आप Affiliate marketing भी कर सकते है और अपने इनकम को बढ़ा सकते है।
ब्लॉग कैसे बनाएं
आज के समय में ब्लॉग बनाना बिलकुल सिंपल है हमारे पास फ्री और paid दोनो ऑप्शन है गूगल का blogger पे आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन मैं आपको सजेस्ट करूंगी की अगर आपको पैसा कमाना है तो फ्री में चक्कर में ना पड़े Blogger पे आपको बहुत problem आएंगी। अगर आप Coding जानते हो तो blogger पे जाएं और नही तो WordPress पे बनाएं।
WordPress पे ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदना पड़ता है मैं खुद Hostinger का होस्टिंग यूज करता हूं, अगर ब्लॉग बनाना है तो आपको होस्टिंगर से सस्ता अच्छे में कोई नही मिलेगा। इसकी कोस्ट भीं ज्यादा नही आती है आपको एक साल ₹3500 के करीब लगेंगे और उसमे आपको Domain फ्री में मिल जाएगा।
अगर ब्लागिंग से पैसे कमाना है तो आज ही अपना वर्डप्रेस पे ब्लॉग बनाइए और एक साल अंदर ही आपकी ₹3500 की निवेश राशि से कहीं ज्यादा आपकी इनकम शुरू हो जाएंगी।
Conclusion
आज के समय में ऑनलाइन दुनिया अलग लेवल पे काम कर रही है, आप ऑनलाइन काम करके बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रख पाएंगे।
मैं आशा करता हू की आप इनमे से एक काम को करके आप पैसे कमाना शुरू कर दे।