अगर आपको इंजीनियर बनना है तो आपको BTech की पढ़ाई करनी होती है। अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होगी लेकिन अगर आपको Financial Freedom चाहिए तो आपको किस चीज की पढ़ाई करनी होगी। अब आप सोच रहे होगे कि मैं तो share market books पढ़ने आया था और आप ये क्या बता रह हो।
तो जो भी अमीर बनना चाहते है उनको फाइनेंस की बुक पढ़ना चाहिए। आज मैं आपको बेस्ट शेयर मार्केट की बुक्स बताऊंगा जिन्हे अगर आप पढ़ लेते है तो आप स्टॉक मार्केट की रियल और छुपी हुई तस्वीर देख लेंगे।
मैं शेयर मार्केट की काफ़ी सारी किताबो को पढ़ा है। लेकिन साथ उन्हीं किताबो को शेयर कर रहा हु, जो सच में बहुत अच्छी किताब है।
आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा कि शेयर मार्केट के लिए बेस्ट किताब कौन कौन है।
इंडिया में आज के समय में अचानक से लोगो को शेयर मार्केट में रुचि बढ़ने लगी है जो हमारे देश के इकोनॉमी के लिए अच्छी बात है। लेकिन जो लोग नए आते है वो ज्यादा पैसा गंवाते है। आपको किसी के कहने पे स्टोक्स को नहीं खरीदना चाहिए, आप अपना रिसर्च करने के बाद ही किसी स्टॉक में पैसा लगाए।
इन Stock market books को पढ़कर शेयर मार्केट में अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।
- The Intelligent Investor
- The Psychology of Money
- Rich Dad Guide to Investing
- The Warren Buffett Way
- Think and Grow Rich
- One Up on the wall street
- Investonomy
- The Dhandho Investor
Stock market books in hindi
आपने अपने लाइफ में एक चीज को जरूर गौर किया होगा की जितने भी बड़े आदमी जो बिज़नस या स्टॉक मार्केट से अमीर बने हुए है, वो किताब जरुर पढ़ते है। Elon Musk, Bill Gates, या Warren Buffett सभी के सफलता के पीछे अच्छे बुक्स है।
आज के readers ही के leaders बनते है।
1. The Intelligent Investor ( द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर)
अगर आप स्टॉक मार्केट में नए है तो आप इस बुक को सबसे पहले न पढ़े क्योंकि इस बुक को उनके लिए लिखा गया है जिन्हे पहले से ही स्टॉक मार्केट की समझ हो। अगर आपको फंडामेंटल एनालिसिस का ज्ञान नही है तो पहले इसे जान ले और उसके बाद ये किताब जरूर पढे।
आपने इस किताब के बारे में ज़रूर सुना होगा क्योंकि ये वारेन बफेट के सफलता के पीछे इसी किताब का हाथ है। वैसे इस किताब को शेयर मार्केट का बाइबिल माना जाता है।
इस बुक को अच्छे से समझने के लिए आप पहले Bond मार्केट को भी समझ ले तब ये किताब अच्छे से समझ आएगी। इस किताब के लेखक बेंजामिन ग्राहम है जो अपने समय के महान निवेशक थे।
2. The Psychology Of Money (धन संपत्ति का मनोविज्ञान)
इस किताब से आपको पैसों के बारे में जानने को मिलेगा, आप पैसे को कैसे देखते है और पैसा का साइकोलॉजी कैसा है। इस बुक की एक लाइन है जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं।
Being rich is not equal to begin wealthy
जब आप किसी अमीर इंसान को गाड़ी चलाते देखते है तो आप सोचते कि वाह कितनी महंगी गाड़ी लेकिन आप इसके पीछे नहीं देखते जैसे कितना बड़ा लोन कितना बड़ा ईएमआई।
और फिर आप इन्ही लोगो से inspire होकर कमाई शुरु होते ही महंगे महंगे फोन लेंगे, गाड़ी लेंगे और उनका फोटो इंस्टाग्राम और फेसबुक पे डालने लगेंगे क्योंकि आपको लोगो को बताना है की आप कितने अमीर है।
इस किताब से आपको पैसों को बचाना और उसे निवेश करके अच्छे रिटर्न कमाने के बारे में बताया गया हैं। क्या आप इस किताब को पढ़ेंगे अगर हां तो बहुत अच्छा लेकिन ना तो क्यों कॉमेंट करके बताए।
3. Rich Dad Guide to Investing
आपने Rich Dad Poor Dad किताब के बारे में जरूर सुना होगा। रॉबर्ट कियोसकी इस बुक के ऑथर है, अगर आपको स्टॉक मार्केट या पैसा या अमीर कैसे बना जाता है तो आप इनकी सारी क़िताब को पढ़िए।
When you are young, work to learn, not to earn.
मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप किताब को पढ़ने से जायदा ऑथर को पढ़े। शायद आप समझ नही पाए लेकिन जब आप रॉबर्ट कियोसाकी की बुक्स को पढ़ेंगे तब आपको पता चल जाएगा।
आप सबसे पहले Rich Dad Poor Dad पढ़ लेना इसके बाद इनकी और किताबो को पढ़ना शुरू करे।
4. The Warren Buffett Way
जब भी स्टॉक में निवेश की बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है वॉरेन बफेट का लेकिन लोग वही उनकी पुरानी quote को सुनते है लेकिन उनके पीछे की गहराई कोई नही बताता या कितने लोगो को समझ नही आती।
इस किताब से आपको पता चलेगा कि वॉरेन बफेट स्टॉक कैसे चुनते है। वो बिज़नस को एनालाइज कैसे करते है और उसकी इंटरन्सिक वैल्यू कैसे निकालते है। ये सारी बातें वे Berkshire Hathaway के शेयरहोल्डर्स के मीटिंग में करते है और उनमें से अच्छे lesson को author ने रिसर्च करके ये किताब लिखी है।
Don’t buy a stock, Buy a business
आजतक जितने भी लोग अमीर बने है वो बिज़नेस करके बने है लेकिन जो बिजनेस नही कर सकता वो बिजनेस में पार्टनर बनके अमीर बन सकता है और इसका सबसे आसन तरीका है बिजनेस में निवेश करना।
इस बुक से आपको वैल्यू इन्वेस्टिंग सीखने को मिलेगा क्योंकि वॉरेन बफेट चाहते है की लोगों का माइंडसेट ट्रेडिंग से हटकर वैल्यू इन्वेस्टिंग पे जाएं।
5. Think and Grow Rich
ये किताब मेरी आजतक की सबसे पसंदीदा किताब है। जब आप इस किताब को पढ़ना शुरू करोगे तब आपको पता चलेगा कि मैंने ऐसा क्यों कहा, इस किताब का एक बहुत अच्छा लाइन है उसपे ध्यान दीजिएगा।
Having a burning desire to achieve it
ज्यादातर लोग महंगी स्पोर्ट्स कार को देखकर सोचते है की काश मेरे पास ये कार होती लेकिन वही स्ट्रॉन्ग डिजायर रखने वाले सोचते है की एक दिन ये मेरे पास होगी। आप किसी चीज को सोचने से ज्यादा करने पे ध्यान दो।
बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो बहुत सारा पैसा कमान चाहते है लेकिन यह पे author बोलते है की पहले फिक्स करले कितना पैसा कमाना है। अब आपको उतने पैसे कमाने के लिए कितनी रातों की नींद खोनी पड़ेगी, दिन में कितने घंटे काम करना होगा। ये सब करके आप उतने पैसे कमा पाओगे या नहीं, इस बात पे ध्यान देना चाहिए।
6. One Up on Wall Street
इस किताब में ऑथर पीटर लिंच ने स्टॉक्स को 6 कैटेगरी में बांटा है, जब आप बुक पढ़ेंगे तब आपको पता चलेगा। इस किताब की सबसे अच्छी बात ऑथर ने बताया कि कैसे इंडिविजुअल जैसे हम और आप इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स जैसे म्युचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न लाया जा सकता है।
Individual investors can beat the experts
जब आप किताब पढ़ोगे तब आपको पता चलेगा की आप कैसे म्युचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न ला सकते हो। क्योंकि उनके ऊपर बहुत सारी restriction होती है जिनको उन्हें फॉलो करना होता है।
अगर हो सके तो आप Peter Lynch की सारी किताबों को पढ़ना क्योंकि उनकी अलग अलग किताबों से अलग अलग चीज़े सीखने को मिलेगा।
उनकी एक बुक है Learn to Earn ये किताब जरूर पढ़ना क्योंकि स्टॉक मार्केट से भी अमीर बनने में अगर आपका निवेश जितना बड़ा होगा उतने जल्दी आप अमीर होगे। अगर आप जॉब या कुछ भी कर रहे है तो आपको income का बहुत सारा सोर्स बनाना चाहिए, आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है इस बारे में मैने बात की आप पढ़ सकते है।
7. Investonomy
इस किताब को इंडिया के फाइनैंस यूट्यूबर प्रांजल कामरा जी ने लिखा है। अगर आप दुनिया के अरबपतियों से प्रेरित उनके जैसा बनना चाहते है लेकिन उनके जैसा बनना सपने जैसा लगता है तो इस क़िताब में इसका समाधान मिलेगा।
You need to learn, read, be curious, and be observant to learn the art of investment
अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से डर लगता है या इसके उतार चढाव देख कर उलझन में पड़ जाते है तो इसका भी समाधान इस किताब में मिल जायेगा। इनका मानना है कि अगर आप युवा हो और रिस्क ले सकते हो तो growth stocks में पैसा लगाना चाहिए। कभी भी कंपनी डिविडेंड दे रही है या ना ये देखकर पैसा नही लगाना। चाहिए।
ये किताब लोगो को वैल्यू निवेशक बनाना चाहती है। प्रांजल कामरा हर वीडियो में भी वैल्यू इन्वेस्टिंग की बात करते है। इस किताब को जरुर पढ़ें।
8. The Dhandho Investor
दोस्तो मोहनीस पोबराय जो की एक फेमस अमेरिकन इन्वेस्टर है वो अपने मारवाड़ी दोस्त से पूछता है आपलोग बिज़नस में इतने आगे कैसे हो। जहां भी अमीर लोगो की लिस्ट देखो आपलोगो का नाम आ ही जाता है।
इस बात पर मारवाड़ी ने खुलकर जवाब दिया कि अगर कोई मारवाड़ी किसी बिजनेस में इंवेस्ट किया तो उससे वो एक्सपेक्ट करता है की तीन साल में उसका रिटर्न मिल जाए और उसमे पैसे डूबने के चांस ना के बराबर होना चाहिए और उसके ऊपर और ग्रो होना चाहिए ये बातें सुनकर मोहनिस चौंक जाते हैं।
दोस्तो ये किताब हिंदी में नही है लेकिन इसमें इतने ज्यादा अच्छी चीज है कि आपको इसको इंग्लिश में भी पढ़ना चाहिए।
Focus on buying simple business with an ultra slow rate of change
लेकिन सवाल ये है की ऐसी कौन सी चीज है जिसमे ऐसा रिटर्न मिले तो इसी को बताने के लिए मोहनीश पोबराय जी ने ये बुक The Dhandho Investor लिखी थी।
मारवाड़ी लोग शुरू से ही बिजनेस पे ध्यान देते आए है उनके पास जॉब होती है लेकिन वे जॉब छोड़कर बिज़नस करते है और अच्छे रिटर्न कमाते है। इस किताब को पढ़कर आप मारवाड़ी के बिज़नस और इन्वेस्ट माइंडसेट को जानोगे।
आपको पता होगा शायद की इंडिया में मारवाड़ी की संख्या 1% से भी कम है लेकिन वे इंडिया के 10% wealth के मालिक है। आप मुकेश अंबानी, गौतम अदानी और भी बहुत लोगो को जानते होंगे जो मारवाड़ी है।
आपने क्या जाना
आज आपने शेयर मार्केट से जुड़े 6 किताबो के बारे जाना जिन्हें पढ़ने के बाद आप एक अच्छा इन्वेस्टर बन सकते है। मैं इसमें और नई नई किताबो को जोड़ता रहूंगा इसलिए इस पोस्ट को bookmark में सेव करके रख ले।
मुझे आपसे उम्मीद है कि आपको शेयर मार्केट में सफ़लता मिले और शेयर मार्केट के बारे में और जानने के लिए आप मेरा ब्लॉग पढ़ सकते है।
Sir mujhe share market sikhni ha
Ye post padh sakte hai
https://stockhub.in/share-market-kya-hai/