नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कार बनाने वाली कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसने अभी अपना Q4 का रिजल्ट जारी किया है और इस क्वार्टर में कंपनी को जमकर प्रॉफिट हुआ है। तो अब कंपनी ₹90 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है।
Maruti Suzuki News: इंडिया में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने क्वार्टर फोर का रिजल्ट जारी किया जिसमें कंपनी का प्रॉफिट 43% से बढ़कर 2671 करोड़ रुपए पे पहुंच गई है। आपको बता दूं की इसके पिछले साल मारुति का मार्च तिमाही का प्रॉफिट 1876 करोड़ रुपए था और अब 2671 करोड़ रुपए है।
मारुति सुजुकी का रेवेन्यू 20% तक बढ़ा है और इसी के साथ रेवेन्यू 32,048 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले साल यही रेवेन्यू 26,740 करोड़ रुपए थी। आपको प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनो काफी अच्छे रेट से बढ़ते नजर आ रहे होंगे।
Dividend News: कंपनी का मार्च तिमाही का रिजल्ट काफी शानदार रहा है और इसी के साथ मारुति सुजुकी के शेयरहोल्डर के लिए कंपनी की तरफ से खुशखबरी दी गई है। कंपनी प्रत्येक शेयर पे ₹90 का डिविडेंड देने का ऐलान की है। कंपनी ने इसकी सूचना भी आज ही दी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2,55,829 करोड़ रुपए का है।।
आज के कारोबारी दिन में शेयर में 0.45% की उछाल आई है और इसके साथ की शेयर की कीमत ₹8506.90 हो गई है। वहीं पे मारुति ने पिछले एक साल में 7.59% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹9769 पे पहुंचा और लो प्राइस ₹7062.35 तक गई है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।