सरकारी कंपनी देने वाली है बंपर डिविडेंड, शेयर पहुंचा 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पे

Share Dividend News: कई कारणों से इस स्टॉक में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, यह सरकारी कंपनी बड़े डिविडेंड का एलान कर सकती है। एक ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

अगर आपके पास सरकारी माइनिंग कंपनी Coal India का शेयर है या आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए खुशी का सumberb मौका हो सकता है। Coal India को लेकर रिसर्च फर्म Nuvama Institutional Equities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह स्टॉक निवेशकों को कारोबारी साल 2024 की दूसरी छमाही में 3 बड़े फायदे दे सकता है। ये फायदे ज्यादा ई-नीलामी कीमतें, वॉल्यूम ग्रोथ, और ऊंचे भाव पर डिविडेंड के रूप में मिल सकता है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने Coal India के शेयर प्राइस के लिए लक्ष्य को 361 रुपए प्रति शेयर से बढ़ा दिया है। इस लक्ष्य के आधार पर, मौजूदा मूल्य से करीब 35% की वृद्धि की संभावना है।

इस साल, इस शेयर में शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद, Coal India का स्टॉक NSE पर 0.21% गिरकर 287.20 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में, इस स्टॉक का कारोबार करीब डेढ़ फीसदी की वृद्धि के साथ 291.85 रुपए प्रति शेयर के भाव पर देखा गया। इस साल तक, Coal India का स्टॉक करीब 29% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कर चुका है। पिछले एक साल में, इस शेयर में 25% की वृद्धि हुई थी।

Coal India Share Fundamentals

Market Cap₹1,77,271 करोड़
PE Ratio (TTM)6.49
PB Ratio 3.10
Industry PE 7.84
EPS (TTM)₹44.30
Face Value₹10
Book Value ₹92.89
Div. Yield 8.43%
Debt to Equity 0.08

एक साल में 35% की वृद्धि का अनुमान सितंबर 2023 से अब तक 25% की वृद्धि के बावजूद, ब्रोकरेज फर्म Nuvama का मानना है कि इसमें अब भी एक साल के अंदर 35% की वृद्धि संभव है। इस अनुमान के तहत, कारोबारी साल 2024 के लिए कंपनी 30 रुपए प्रति शेयर और कारोबारी साल 2025 में 25 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड घोषणा कर सकती है।

आज यानि की मंगलवार को Coal India Ltd का शेयर 5.37% की बढ़त के साथ ₹303.25 पे बंद हुआ है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹303.90 और लो प्राइस ₹287.80 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 31.93% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹303.90 और न्यूनतम स्तर ₹207.80 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *