नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हु जिसने 1 लाख के निवेश को 3 करोड़ से भी ज्यादा बना दिया है। इस कंपनी के निवेशक ने बहुत सारा पैसा कमाया है लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी इस कंपनी से ढेर सारे लोग पैसा नही कमा पाए है क्योंकि कोई भी निवेशक 10 साल तक इंतज़ार नही कर पता है।
शुरु में जब कोई निवेशक निवेश करता है तो उसे प्रॉफिट कमाने की चूल मची होती है लेकिन जिसे काफी समय निवेश करते हुए हो भी जाता है वो भी इतने समय तक एक स्टॉक में निवेश नही कर पता है। स्टॉक मार्केट में वही पैसा कमाता है जो इंतज़ार करता है।
शुरु में निवेशक को लम्बे समय तक निवेश करने की सलाह दी जाती है अगर आप इस शेयर में 10 साल पहले 1 लाख रूपए लगाए होते तो उसकी आज के समय में 3.3 करोड़ की होती। लेकिन इतने समय तक निवेशित रहना बड़ी बात है।
इस कंपनी का नाम हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड है। ये एक एफएमसीजी कंपनी है। इस कंपनी में प्रमोटर्स का शेयर 65% है और उसकी रेवेन्यू साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस कंपनी का काम एफएमसीजी कंपनीयो को लो कॉस्ट मैन्यूफैक्चरिंग देना है।
अब आपको लग रहा होगा कि इतना रिटर्न कमाना काफी मुश्किल काम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है अगर आप भी अच्छे शेयर में 10-15 तक निवेशित रहते है तो आप भी ऐसे प्रॉफिट कमा पाएंगे।