नमस्कार दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते है या निवेश करने की सोच रहे है तो आपको शेयर मार्केट में नई जानकारी पता होना चाहिए जैसे अभी के समय में टाटा ग्रुप की एक कंपनी ₹21 का डिविडेंड देने की घोषणा की है। लेकिन एक और बात इस बार इस कंपनी के तिमाही के नतीजे कुछ ठीक नहीं रहे है। कंपनी के प्रॉफिट में 10% तक की कमी आई है।
Tata Stock News: टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशन कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बोर्ड मीटिंग के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निर्णय लिया कि फाइनेंसियल ईयर 2022-23 के समाप्त पे हर एक शेयर पे ₹21 का डिविडेंड दिया जाएगा। टाटा कम्युनिकेशन के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।
तिमाही नतीजे: टाटा कम्युनिकेशन के तिमाही नतीजे ठीक नही रहे है आपको बता दूं की इस तिमाही नतीजे में कंपनी का प्रॉफिट 10.7 प्रतिशत से कम हुआ है। आपको बता दूं की इससे पहले तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹394 था जोकि इस तिमाही 10.7% से घटकर ₹326 करोड़ हो गया है।
टाटा कम्युनिकेशन के शेयर की 52 सप्ताह में हाई प्राइस देखें तो ₹1430.60 तक पहुंची है और वहीं 52 सप्ताह के लॉ प्राइस देखे तो ₹856.25 तक गया है।
ये भी पढ़े –
- सरकार बेचेगी एक और कंपनी शेयर में आई भयंकर तेजी
- Tata की स्मॉल कैप वाली कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- 2020 में आया था IPO अब दुबारा देने जा रही है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- टाटा का शेयर मचाएगा धमाल, एक्सपर्ट के अनुसार ₹3600 के पार जाएगा शेयर
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।