नमस्कार दोस्तों आज के समय में AI (artificial intelligence) इतना तेज हो गया है की लोगों की तस्वीरे एक क्लिक में बना दे रही है। Elon Musk को तो हर कोई जानता है। वैसे Midjourney Ai के द्वारा बनाई हुई काफी फोटो वायरल हुई है।
Adani Share News:
Elon Musk: पिछले एक दो सालों से AI का क्रेज काफी बढ़ा है। बीते कुछ महीनों से दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति Elon Musk का Ai द्वारा बनाई हुई काफी फोटो वायरल हो रही थी। लेकिन अब Ai के द्वारा भारतीय दूल्हा के रुप में एलन मस्क का फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसपे खुद एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है और उनके इस रिएक्शन पे इंडियन काफी खुशी व्यक्त कर रहे है।
आपको बता दूं की Elon Musk दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति है जिनकी दौलत $199 बिलियन है। बीते कुछ महीनों से एलन मस्क दूसरे नंबर पे थे लेकिन एक दिन पहले वो फिर से पहले स्थान पे आ गए है। वो Tesla, Twitter, Spacex और कई सारी कंपनियों के मालिक है। जिसमें उनकी टेस्ला कंपनी काफी लोकप्रिय है।
इसके जवाब में Elon Musk ने 🇮🇳 I love it 🇮🇳 लिखा है। जिसके बाद होना क्या था इंडिया के सभी लोग एलन मस्क की तारीफ करने में जुट गए।
वैसे आपको बता दूं की इस फोटो को सिडनी का रहने वाला एक कलाकार ने बनाया है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पे पोस्ट किया गया था। जिसके कैप्शन में लिखा गया था की अगर Elon Musk इंडिया के शादी में भाग लेते तो वो ऐसे दिखते।