नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला जोकि आज शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पे ट्रेड किया है। वैसे आपको बता दू की इसी शेयर की वजह से राकेश झुनझुनवाला जी ने सबसे ज्यादा पैसा कमाया था। इस शेयर में अबतक 90,000% तक का रिटर्न दिया है।
Adani Share News:
Titan Share News: दोस्तों टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने बहुत सारे निवेशक को अमीर बनाया है। इस कंपनी का शेयर ₹3 से बढ़कर ₹2871 तक पहुंच गया है। शेयर पिछले कुछ महीने से तूफानी तेजी से बढ़ रही थी और आज टाइटन के शेयर में अपर सर्किट लगा है। वैसे आपको बता दूं की राकेश झुनझुनवाला के फैमिली टाइटन शेयर में बड़ा दांव लगाए है।
टाइटन का शेयर 21 अप्रैल 2003 को ₹2.87 पे था और आज 2 जून 2023 को शेयर ने ऑल टाइम हाई ₹2871 को छू लिया है। इस बीच शेयर ने 99,934% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई व्यक्ति 21 अप्रैल 2003 को एक लाख रुपए निवेश करता तो आज उसकी वैल्यू ₹9,99,34,000 होती। लेकिन ऐसे कुछ या ना के बराबर निवेशक है जिनको इतना रिटर्न मिल पाया है।
मार्च तिमाही के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी का 4,69,45,970 शेयर है। इस अनुसार से टाइटन कंपनी का 5.29% हिस्सा रेखा झुनझुनवाला के पास है। वैसे आपको बता दूं की दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जी का यह फेवरेट स्टॉक था।
Titan का शेयर आज 1.22% से बढ़कर ₹2861.65 पे बंद हुआ है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2871 और लो प्राइस ₹2826.45 था। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 28.85% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का लो प्राइस ₹1825.05 रहा है।
ये भी पढ़े –
- एक्सपर्ट के अनुसार तगड़ा मुनाफा कमाना के लिए इन दो शेयर पे लगा सकते है दांव
- Tata के इस शेयर में भारी गिरावट आने के बाद, अब शेयर बना रॉकेट
- अडानी ग्रुप फंडिंग को लेकर उठाने जा रही है बड़ा कदम, जानिए डीटेल्स
- Tata की ये 4 कंपनियां देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।