नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है लेकिन बीते एक साल से शेयर में सुस्ती छाई हुई है। शेयर 75% तक नीचे गिर गया है। अब शेयर काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। तो चलिए टाटा के इस शेयर के बारे में अच्छे से जानते है।
Adani Share News:
Tata Stock News: मैं आपको टाटा ग्रुप के TTML (Tata Teleservices Maharashtra Limited) शेयर के बारे में बताने वाला हूं। वैसे आज तो मार्केट खुलते ही निफ्टी में तेजी आई है और साथ में टीटीएमल के शेयर में भी तेजी आई है। वैसे आपको बता दूं की कल यानि की गुरुवार को निफ्टी नीचे गिरा था फिर भी टीटीमएल में तेजी आई थी। कल शेयर 6% तक उपर चढ़ा था और आज अभी के समय में टीटीएमएल का शेयर 2.51% की तेजी के साथ ₹65.35 पे ट्रेड कर रहा है।
अब TTML के Q4 के नतीजे को देखे तो मार्च तिमाही में कंपनी को ₹277 करोड़ का नेट लॉस हुआ है जोकि पिछले साल के मार्च तिमाही से ज्यादा कमी नही आई है। वहीं पे मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹280.13 करोड़ का हुआ है जोकि दिसंबर तिमाही से कम है।
अब आपको बता दूं टीटीएमएल के शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 47.87% का रिटर्न दिया है। बात करे 3 साल को तो इस बीच शेयर ने 2210% का रिटर्न दिया है। वहीं पे बीते 2 सालों में 300% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब जिसने इस शेयर में 2-3 साल पहले निवेश किया था उन्होंने बहुत मुनाफा कमाया है।
आज यानि की शुक्रवार को शेयर 2.51% की तेजी के साथ ₹65.35 पे ट्रेड कर रहा है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹65.65 और लो प्राइस ₹63.92 है। शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 47.87% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹149 और लो प्राइस ₹49.65 है। वहीं पे शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹290.15 है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप फंडिंग को लेकर उठाने जा रही है बड़ा कदम, जानिए डीटेल्स
- Tata की ये 4 कंपनियां देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- इन 3 शेयर ने महज कुछ सालों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- अडानी ग्रुप यह कंपनी देने वाली है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।