नमस्कार दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज मैं आपको दो ऐसे शेयर के बारे में बताऊंगा, जिसपे एक्सपर्ट्स काफी बुलिश नजर आए है। इसी के साथ एक्सपर्ट ने प्राइस टारगेट भी बताया है। वैसे शेयर में निवेश करने से पहले स्टॉक मार्केट विशेषज्ञों की सलाह जरुर लीजिए। तो चलिए उन दोनों शेयर के बारे में जानते है।
Adani Share News:
Stock To Buy: दोस्तों मैं आपको इंडिया की बेस्ट ब्रोकरेज फर्म JM Financial के द्वारा चुने गए 2 शेयर के बारे में बात करने वाले है। आपको बता दूं की जेएम फाइनेंसियल ने इन दोनो शेयर को बाय रेटिंग दिया है। इसी के साथ शेयर का नया प्राइस टारगेट सेट किया है।
Archean Chemical Industries ltd: पहली कंपनी है आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड जिसपे एक्सपर्ट ने भरोसा जताया है। ₹6702 करोड़ की स्मॉल मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर का प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंसियल ने ₹810 रखा है। जोकि अभी के समय में ₹543 पे ट्रेड कर रही है। कंपनी को मार्च तिमाही में ₹136.51 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।
अभी के समय में शेयर 0.27% की कमी के साथ ₹543.20 पे ट्रेड कर रही है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 18.88% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹731.80 और लो प्राइस ₹440.20 है।
Rolex Rings ltd: दूसरी कंपनी है रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड जिसपे जेएम फाइनेंसियल काफी बुलिश है। जेएम फाइनेंसियल ने इस शेयर का प्राइस टारगेट ₹2500 रखा है। जोकि अभी के समय में ₹1962 पे ट्रेड कर रही है। ₹5312 करोड़ की स्मॉल मार्केट कैप वाली कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते डिमांड से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है।
शुक्रवार को शेयर 0.59% की तेजी के साथ ₹1962.45 पे ट्रेड कर रहा है। शेयर ने बीते एक महीने में 5.61% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1980 और लो प्राइस ₹1838.30 है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 29.60% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2198.80 और लो प्राइस ₹1350 है।
ये भी पढ़े –
- Tata के इस शेयर में भारी गिरावट आने के बाद, अब शेयर बना रॉकेट
- अडानी ग्रुप फंडिंग को लेकर उठाने जा रही है बड़ा कदम, जानिए डीटेल्स
- Tata की ये 4 कंपनियां देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- इन 3 शेयर ने महज कुछ सालों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।