इन 3 शेयर ने महज कुछ सालों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

नमस्कार दोस्तों स्टॉक मार्केट एक ऐसा जगह है जहां पे कुछ दिनों से लेकर कुछ सालों में पैसा दोगुना हो जाता है। लेकिन सिर्फ वहीं कमा पाते है जिनके पास शेयर बाजार की नॉलेज होती है। आज मैं आपको ऐसे 3 शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने महज पांच सालों के भीतर ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, अगर अब आप इस शेयर में पैसे लगाना चाहते है तो फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

JB Chemical & Pharmaceutical ltd: पहली कंपनी है जेबी केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड जिसने महज पांच सालों के भीतर ही निवेश राशि को 9 गुना तक कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई निवेशक एक लाख रुपए निवेश किए होता तो उसकी वैल्यू 9 लाख रुपए होती। वैसे कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है जिसमे 22% से रेवेन्यू बढ़ा है।

अगर शेयर की बात करे तो इसके शेयर ने बीते एक सप्ताह में 9.62% का रिटर्न दिया है। शेयर ने बीते एक साल में 32.51% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2223.90 और लो प्राइस ₹1342.20 है। वहीं पे शेयर ने बीते पांच सालों में 677.43% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2223.90 और लो प्राइस ₹239.95 है।

Gujarat Themis Biosyn: दूसरी कंपनी है गुजरात थेमिस बायोसि, यह कंपनी भी हेल्थकेयर से जुड़ी कंपनी है। इस शेयर ने पांच सालों में 32 गुना रिटर्न दिया है। इसका मतलब अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपए निवेश किए तो उसे 32 लाख का रिटर्न मिलता। मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 33% से बढ़कर ₹58 करोड़ पे पहुंच गया है।

वहीं पे शेयर ₹754 पे ट्रेड हो रहा है, शेयर ने बीते एक साल में 74.18% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹921.05 और लो प्राइस ₹376.10 है। वहीं पे शेयर ने बीते पांच सालों में 2085.07% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹921.05 और लो प्राइस ₹28.15 है।

Ion Exchange India Ltd: तीसरी कंपनी है आयन एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड जिसका शेयर ₹3815.45 पे ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने पांच सालो मे 2.5 गुना रिटर्न दिया है। इस शेयर ने बीते एक साल में 103.61% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹4134.55 और लो प्राइस ₹1671.65 है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

3 thoughts on “इन 3 शेयर ने महज कुछ सालों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *