नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि ₹48 का डिविडेंड देने वाली है। जिसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट फिक्स किया था। अब आपको बता दूं की रिकॉर्ड डेट काफी नजदीक यानि की 2 दिनों में है तो अगर आप चाहे तो डिविडेंड का फायदा ले सकते है।
Share Dividend News: मैं आपको बता दू की HDFC Asset Management कंपनी ने ₹48 का डिविडेंड प्रति शेयर देने का ऐलान किया था। जिसके लिए 9 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया था। तो अब आपको बता दू की अगर आप भी डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते है तो आपके पास समय है।
Adani Share News:
वैसे आपको बता दू की मार्च तिमाही में HDFC AMC का प्रॉफिट 10% से बढ़कर ₹376 करोड़ का हुआ है। वहीं पे दिसंबर तिमाही के मुकाबले प्रॉफिट 3% बढ़ा है। मार्च तिमाही के साथ ही कंपनी ने ₹48 का डिविडेंड दिन की घोषणा की थी। एक और बात इससे पहले कंपनी ने ₹42 का डिविडेंड दिया था।
दरसल 9 जून 2023 तक जिनका नाम शेयरहोल्डर की लिस्ट में होगा सिर्फ उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिल पाएगा। इसलिए अगर आप डिविडेंड का फायदा लेना चाहते है तो इससे पहले आपको शेयर में निवेश करना होगा लेकिन आपको बता दू की किसी भी शेयर में सिर्फ डिविडेंड लेने के चक्कर में निवेश ना करे। शेयर के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद शेयर खरीदें।
एचडीएफसी एएमसी का शेयर बुधवार को 0.08% की कमी के साथ ₹1970.25 ट्रेड कर रहा है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1985 और लो प्राइस ₹1970 गया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 5.40% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2314.65 और लो प्राइस ₹1589.50 रहा है।
ये भी पढ़े –
- स्टॉक मार्केट के नए फैसले से अडानी ग्रुप के इन शेयर पे पड़ेगा बड़ा असर
- बोनस शेयर देने का ऐलान करते ही टूट पड़े निवेशक, शेयर बना रॉकेट
- Tata का यह शेयर इस सप्ताह रॉकेट की गति पकड़ेगा, जानिए डीटेल्स
- इन 4 कंपनियों ने डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।