Adani Wilmar IPO: इंतजार हुआ खत्म आ गई IPO की लांचिंग डेट जाने पूरी जानकारी

Adani Wilmar IPO: फॉर्च्यून तेल बनाने वाली कंपनी adani Wilmar के आईपीओ का इंतजार करने वाले निवेशकों के लिए इंतजार खत्म हुआ। Adani Wilmar का IPO 27th जनवरी को लॉन्च होगा।

Adani Wilmar IPO

आपको बता दे की Adani group की ये सातवीं कंपनी है जो कि शेयर मार्केट में लिस्ट होगी।

IPO का साइज़ घटा : पहले खबर आई थी की कंपनी ने अपना इश्यू साइज़ 4500 करोड़ का रखा था लेकिन अब साफ है कि आईपीओ का साइज़ 3600 करोड़ है।

Price band और lot size

Adani Wilmar ने IPO के लिए प्राइस बैंड 218 से 230 रुपए प्रति शेयर रखा है और कंपनी की valuation 26287 करोड़ बताई जा रही है।

Lot Size : कंपनी ने आईपीओ के लिए 65 शेयरों का रखा है। अगर आप प्राइस बैंड 230 रुपए से लगाएंगे तो आपको 230×65 = ₹14,950 लगाना होगा। इसके आप कम से कम ₹14,950 लगा सकते है और ज्यादा से ज्यादा ₹1,94,350 लगा सकते है।

किसके लिए कितना रिजर्व हैं

Adani Wilmar IPO में Qualified institutional buyer(QIBs) के लिए 50% हिस्सा रखा है। और वही non institutional investors के लिए 15% और retail investors के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा है।

फंड का कैसे होगा इस्तेमाल

डीआरएचपी के अनुसार ₹1900 करोड़ कैपिटल expenditures पे करेगी। ₹1100 करोड़ debt को देगी। ₹500 करोड़ रणनीति अधिग्रहण में करेगी।

पढ़े – Adani Wilmar IPO GMP और प्राइस बैंड

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment