नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है। कल यानि की बुधवार को सेंसेक्स ने नए स्तर को पकड़ा है। अब निवेशकों के बढ़ते उम्मीद को देखकर एक्सपर्ट ने इस शेयर पे दांव लगा रहे है।
Stock Market News: मार्केट की नई तेजी को देखकर एक्सपर्ट का भरोसा मिडकैप सेक्टर की कम्पनियों पे काफी बढ़ गया है। फिलहाल मिड कैप सेक्टर में ऐसी बहुत सारी कम्पनियां है जिनपे एक्सपर्ट काफी बुलिश दिखे है। भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी ग्रोथ में ये मिडकैप सेक्टर की कंपनी का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है।
Adani Share News:
Sun Tv Network: ₹17,442 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी सन टीवी नेटवर्क के शेयर को कवर करने वाले 19 एनालिस्ट में से 13 एनालिस्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का मानना है की यह शेयर भविष्य में 25% तक बढ़ सकता है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 8.32% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹568.50 और लो प्राइस ₹393.80 रहा है।
Max Financial Service ltd: ₹25,388 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी मैक्स फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयर को 15 एनालिस्ट में से 14 एनालिस्ट ने शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के अनुसार भविष्य में शेयर 35% तक बढ़ सकता है। यह शेयर बीते एक सप्ताह में 9.39% बढ़ा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 7.76% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹885 और लो प्राइस ₹599.10 है।
Federal Bank: ₹26,155 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी फेडरल बैंक के शेयर को 40 एनालिस्ट का कवर मिला है जिसमें 26 एनालिस्ट ने शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर भविष्य में 35% तक बढ़ सकता है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 42.22% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹143.40 और लो प्राइस ₹85.55 रहा है।
ये भी पढ़े –
- यह मल्टीबैगर शेयर एक ही दिन में 10% चढ़ा, फंड जुटाने जा रही है कंपनी
- HDFC के शेयर पे आ रही है की बड़ी खबर, सीधा पड़ेगा शेयर पे असर
- इन 3 FMCG शेयर ने एक महीने में कराया तगड़ा मुनाफा, जानिए डीटेल्स
- Tata के इस शेयर में आई रिकॉर्ड तेजी, शेयर पहुंचा 52 सप्ताह के हाई पे
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।
Good initiative surybhansingh ji,for your passion, keep it up
Thank you buddy