Promoters के हिस्सेदारी बढ़ाने से शेयर बना रॉकेट, 30% चढ़ा शेयर

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर कंपनी के प्रमोटर्स ने खरीदे है। जब कोई भी कंपनी में ऐसा होता है तो इसे निवेशक के लिए ग्रीन सिग्नल माना जाता है। प्रमोटर्स को अपनी कंपनी पे भरोसा होता, इसलिए शेयर खरीदते है। तो चलिए इस शेयर के बारे में जानते है।

Stock Market News: आज मैं बात कर रहा हूं NRB Industrial Bearing Ltd के शेयर के बारे में, जिसके प्रमोटर्स ने ओपन मार्केट में शेयर खरीदे है। आपको बता दूं की कंपनी के प्रमोटर्स आवश्कता के अनुसार शेयर खरीदते और बेचते है या फिर शेयर गिरवी रखते है। शेयर बेचना और गिरवी रखना पैसा जुटाने का तरीका होता है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

आपको बता दी की NRB Industrial Bearing के शेयर ओपन मार्केट में प्रमोटर्स ने 50,000 शेयर खरीदे है। यह कंपनी स्मॉल कैप सर्विस वाली कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹56 करोड़ ही है। जब प्रमोटर्स शेयर खरीदते हैं तो निवेशक को लगता है कि शेयर undervalued है और कंपनी के फ्यूचर पे काफी भरोसा है।

जब किसी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मजबूत होती है तो ऐसे में निवेशक का भरोसा काफी बढ़ जाता है। वहीं पे आज के जितने भी नए नए स्टार्टअप हो रहे है उनके पास ज्यादा हिस्सेदारी नही होती है। क्योंकि वो फंडिंग उठाने में ही ज्यादातर शेयर बेच देते है।

NRB Industrial Bearing share Fundamentals

Market Cap₹56 करोड़
PE Ratio (TTM)13.91
PB Ratio 48.20
Industry PE 27.67
ROE NA
Debt to Equity 94.21
EPS (TTM)-5.31
Face Value₹2
Div. Yield NA

आज मंगलवार को NRB Industrial Bearing का शेयर 3.70% की बढ़त के साथ ₹23.85 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹23.85 और लो प्राइस ₹23.50 है। वहीं पे शेयर ने बीते एक महीने में 31.65% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹27 और लो प्राइस ₹17.55 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *