नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे दो शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने कम समय में के अंदर निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। शेयर के बारे में जानने से पहले अगर आप ऐसे ही न्यूज सबसे पहले जानना चाहते है तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News:
Stock to Buy: तो दोस्तो आज स्टॉक मार्केट ने लंबी छलांग लगाकर ऑल टाइम हाई हाई प्राइस को छुआ है। निफ्टी फिफ्टी ने 19,567 अंक को छूकर ऑल टाइम हाई प्राइस पे पहुंच गया है। वहीं पे निफ्टी 0.15% की बढ़त के साथ 19,413.75 पे बंद हुआ है। अब बैंक निफ्टी की बात करे तो एक्सपर्ट के अनुसार इसने 44,800 का सपोर्ट लेवल ब्रेक कर दिया है और फिलहाल 44,5000 का सपोर्ट लेवल मिल रहा है। तो अब चलिए उन 2 शेयर के बारे में जानते है जिससे की कम समय में तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
NMDC ltd: एक्सपर्ट का कहना है की एनएमडीसी के शेयर ने डेली चार्ट पे डबल बॉटम पैटर्न को ब्रेक कर दिया है। जिसकी वजह से अब शेयर में बुलिश ट्रेंड दिख सकता है। RSI (Relative Strength Index) के क्रॉसओवर के अनुसार शेयर का भाव बढ़ने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का कहना है की शेयर में ₹107 का स्टॉप लॉस के साथ निवेश किया जा सकता है और शेयर का प्राइस टारगेट ₹120 रखा है।
आज एनएमडीसी का शेयर 0.13% की कमी के साथ ₹111.45 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹113.50 और लो प्राइस ₹110.20 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 5.73% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹137.45 और लो प्राइस ₹92.25 रहा है।
NCC ltd: एक्सपर्ट के अनुसार एनसीसी के शेयर ने भी डेली चार्ट पे कंसोलिडेटेड पैटर्न को ब्रेक किया है, इस अनुसार से शेयर के बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। RSI ने इस शेयर को लेकर बुलिश क्रॉसओवर बनाया है। एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर अभी के समय से 11% तक बढ़ने की उम्मीद है। इस शेयर में ₹130 के स्टॉप लॉस के साथ ₹145 के टारगेट प्राइस पे निवेश कर सकते है।
आज एनसीसी लिमिटेड का शेयर 3.20% की कमी के साथ ₹131.40 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹136 और लो प्राइस ₹130.25 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 133.25% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹136.90 और लो प्राइस ₹55.60 रहा है।
ये भी पढ़े –
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।