नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आ रहे है और इन शेयर को लेकर अलग अलग सलाह भी दे रहे है। एक्सपर्ट की राय जानने के लिए पोस्ट को पुरा पढ़े।
ग्लोबल संकेतों के बावजूद, घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर खुला। सोमवार के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 71.21 अंक यानी 0.11% की बढ़त के साथ 65,937.94 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में 23.40 अंक यानी 0.12% की तेजी दिखी और यह 19,650.90 के स्तर पर शुरुआत की है। सोमवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सबसे तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, ONGC, Cipla और Asian Paints के स्टॉक्स शामिल रहे थे, जबकि निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में Axis Bank, Hero MotoCorp, Infosys, Hindalco और M&M के स्टॉक्स शामिल है।
आज, बाजार के एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दे रहे हैं। इन शेयरों में PFC, Dr Reddy’s Labs, Astral, ITC, LIC Housing Finance और Ethos शामिल हैं। अनुभवी विशेषज्ञों के अनुसार, आज के बाजार में निवेश के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण शेयर हैं। PFC शेयर को खरीदने की सलाह दी जा रही है, जिसका लक्ष्य 250 रुपये प्रति शेयर है और स्टॉपलॉस 233 रुपये प्रति शेयर है.
Astral (Fut) शेयर को बेचने की सलाह दी जा रही है, जिसका लक्ष्य 1870 रुपये प्रति शेयर है और स्टॉपलॉस 1770 रुपये प्रति शेयर है। ITC शेयर को खरीदने की सलाह दी जा रही है, जिसका लक्ष्य 437 रुपये प्रति शेयर है और स्टॉपलॉस 410 रुपये प्रति शेयर है। फिलहाल LIC Housing Finance शेयर को खरीदने की सलाह दी जा रही है, जिसका लक्ष्य 550 रुपये प्रति शेयर है और स्टॉपलॉस 450 रुपये प्रति शेयर है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।