नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप से जुड़ी बड़ी जानकारी के बारे में बताने वाला हूं। दरअसल खबर निकलकर आ रही है की अडानी ग्रुप के प्रोमोटर्स ने मार्केट से शेयर वापस खरीदे है। अगर निवेशक की ओर से देखा जाय तो ये अच्छी बात होती है।
Adani Share News: अडानी ग्रुप में निवेश करने वाले निवेशक या फिर जो पहले से निवेशित है उनको मैं बता दूं की 21 अगस्त 2023 से 7 सितंबर 2023 तक अडानी एंटरप्राइज के प्रोमोटर्स ने 2.06% हिस्सेदारी बढ़ाई है। जिससे अडानी एंटरप्राइजेज का प्रोमोटर्स के पास कुल हिस्सेदारी बढ़कर 71.93% हो गई है। वैसे आपको बता दूं की भारतीय स्टॉक मार्केट के नियम के अनुसार किसी भी लिस्टेड कंपनी में प्रोमोटर्स 75% से ज्यादा हिस्सेदारी नही रख सकते है।
आपकों बता दूं की शुक्रवार के अनुसार अडानी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए पे पहुंच गया है जोकि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद काफी सुधार हुआ है।
21 अगस्त से 22 अगस्त के बीच केंपास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने 0.61% शेयर खरीदा था। इसके बाद 30 अगस्त से 7 सितंबर 2023 तक इंफिनाइट ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने 1.46% शेयर खरीदा है। ये दोनों कंपनिया अडानी ग्रुप के प्रोमोटर्स की है।
इसी के साथ आपकों बता दू की शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइज का शेयर 0.29% की बढ़त के साथ ₹2519.30 पे बंद हुआ है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹2538.60 और लो प्राइस ₹2506.10 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते 5 सालों में 1571% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹4190 और न्यूनतम स्तर ₹1017.45 रहा है।
ये भी पढ़े –
- मार्केट बंद होने के बाद अडानी ग्रुप का बड़ा ऐलान, सोमवार को पड़ेगा असर
- स्मॉल कैप कंपनी में आई भयंकर तेजी, शेयर चढ़ा 30% तक
- Today Gold Rate | आज का गोल्ड रेट क्या है ? (9 सितंबर 2023)
- Adani Total Gas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 कितना होगा
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।