नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसे अडानी ग्रुप बेचने की कोशिश में लगी हुई है। दरअसल गौतम अडानी इस बिजनेस से निकलना चाहते है इसलिए इस कंपनी की हिस्सेदारी बेच रहे है। इस शेयर के बारे में जानने से पहले अगर आपको ऐसी ही न्यूज सबसे पहले जानना है तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News: अडानी ग्रुप अपनी NBFC (Non Banking Financial Company) कंपनी Adani Capital ltd की हिस्सेदारी बेचने की फिराक में लगी हुई है। दरअसल गौतम अडानी जी इस नॉन बैंकिंग फाईनेंशियल सेक्टर से बाहर निकलने की सोच रहे है जिसकी वजह से वो अडानी कैपिटल का शेयर बेचने की कोशिश में लगे हुए है। अब खबर निकलकर आ रही है कि तीन प्राइवेट इक्विटी कंपनी अडानी कैपिटल के शेयर खरीदने के बारे में बातचीत करना शुरु कर दी है।
सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार अडानी कैपिटल को खरीदने के लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, कार्लाइल ग्रुप और सेब्रेरस कैपिटल मैंगेजमेंट कंपनी ने बातचीत करना शुरु कर दिया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि यह तीनों फर्म अडानी कैपिटल के शेयर खरीदने के लिए बोली लगाने के अंतिम क्षण में थे। अब नई खबर आ रही है की बेन कैपिटल कहे अनुसार कंपनी टेकओवर करने के लिए तैयार है।
अब आपको बता दू की शैडो बैंक अडानी कैपिटल की शुरुआत गौतम अडानी ने 7 साल पहले की थी। का 90% शेयर गौतम अडानी के पास है और बचा हुआ 10% शेयर मैनेजमेंट का हिस्सा रहने वाले बैंकर गौरव गुप्ता के पास है। जोकि उन्होंने 2016 में अडानी कैपिटल को ज्वाइन किया था।
आपको पता होगा की जनवरी में अडानी एंटरप्राइजेज के जरिए अडानी ग्रुप FPO लाकर पैसा जुटाने वाली थी। लेकिन फिर हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने की वजह से मार्केट में FPO से सस्ते प्राइस में शेयर मिलने लगे थे। जिसकी वजह से गौतम अडानी ने एफपीओ को कैंसल कर दिया था और तब से अडानी ग्रुप फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।
खुशी की बात यह है की अडानी ग्रुप ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है की अडानी एंटरप्राइज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन, इन तीनों कंपनियों ने मिलकर QIP के जरिए फंड जुटाने वाली है। खबर है की अडानी ग्रीन एनर्जी ₹12,300 करोड़ और अडानी एंटरप्राइज और ट्रांसमिशन ₹21,000 करोड़ फंड जुटाने पे लगी हुई है।
Latest News
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।