नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि काफी समय से फंड जुटाने की तैयारी में लगी थी और अब जाकर मंजूरी मिली है तो चलिए शेयर के बारे में जानते है। ऐसे ही नई जानकारी जानने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News:
Adani Share News: दोस्तों मैं Adani Green Energy के शेयर के बारे में बात करने वाला हूं। दरअसल यह कंपनी काफी समय से फंड जुटाने की कोशिश में लगी थी और अब जाकर 6 जुलाई 2023 को अदानी ग्रीन के बोर्ड मेंबर ने मंजूरी दी है। आपको बता दू की बोर्ड मेंबर ने QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए फंड उठाने की मंजूरी दी है। जिसके जरिए अडानी ग्रीन एनर्जी ₹12,300 करोड़ का फंड उठाने वाली है।
ग्रीन एनर्जी के फंड उठाने से निवेशकों के बीच पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा और शेयर पे उनका भरोसा बना रहेगा। ब्लूमबर्ग की माने तो कंपनी का टारगेट ज्यादा से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर को आकर्षित करना है और इसके लिए रिसर्च एनालिस्ट कवरेज को बढ़ाना है।
आपको एक और बात बता दू की इससे पहले Adani Enterprises और Adani Transmission ने भी फंड जुटाने का ऐलान किया था। यह दोनो कंपनिया मिलकर कुल ₹21,000 करोड़ का फंड उठाने वाली है। जिसमे ₹12,500 अडानी एंटरप्राइजेज और ₹8500 करोड़ अडानी ट्रांसमिशन उठाने वाली है।
जब इस साल के शुरु में यानी की जनवरी में अमरीकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडेनबर्ग ने अडानी ग्रुप के ऊपर रिर्पोट निकाला था जिसके बाद अडानी के सभी शेयर बड़ी तेजी से नीचे गिरे थे। जिसके रोकने के लिए गौतम अडानी ने बहुत प्रयास किया, लेकिन रोक नही पाए। अब अडानी ग्रुप पैसा उठाकर निवेशक का भरोसा जीतना चाहती है।
आज यानि की गुरुवार को अडानी ग्रीन का शेयर 1.48% की बढ़त के साथ ₹962.20 पे बंद हुई है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹972.20 और लो प्राइस ₹948.40 रहा है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का हाई प्राइस ₹2572 और लो प्राइस ₹439.10 है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।