नमस्कार दोस्तों अगर आप अडानी ग्रुप के शेयर में निवेश किए है तो आपके लिए बड़ी खबर निकलकर आ रही है, इसी के साथ आज कारोबारी के पहले दिन ही अडानी ग्रुप के सभी शेयर बुरी तरह फिसले है तो चलिए पूरा मामला जानते है।
Adani Share News: इसी वर्ष के जनवरी माह में गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के ऊपर अमरीकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद मार्केट में शेयर बेचने की धज्जियां उड़ गई थी। इसके बाद स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI (Securities Exchange Board of India) को 14 अगस्त 2023 तक जांच पड़ताल करने का समय दिया गया था और आज 14 अगस्त है तो शायद आज सेबी सुप्रीम कोर्ट के पास रिपोर्ट जमा कर सकती है। इस मामले पे 29 अगस्त को सुनवाई होनी वाली है।
आपको बता दूं की इससे पहले सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पड़ताल के लिए 6 महीने का समय मांगा था। सेबी का कहना था की हिंडेनबर्ग के रिपोर्ट में बताए गए ट्रांजेक्शन काफी जटिल है। लेन देन काफी सारे देशों से होकर गुजरा है तो छानबीन करने में समय लगेगा। सेबी का कहना था की इस पूरे मामले की जांच करने में काफी समय लगेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त 2023 का डेडलाइन दिया था।
इसी बीच अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Ports Special economic zone को काफ़ी बड़ा झटका लगा है। दरअसल 2017 से ऑडिट करने वाली कंपनी Deloitte ने ऑडिटर से रिजाइन कर दिया है। जिसके बाद आज सोमवार को अडानी पोर्ट का शेयर 3% तक गिर गया हैं वहीं पे शेयर 1.74% की कमी के साथ ₹787.15 पे बंद हुआ है।
अडानी के और शेयर की बात करे तो अडानी एंटरप्राइज का शेयर 3.29% की कमी के साथ ₹2456 पे बंद हुआ है। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 2.81% की कमी के साथ ₹808.30 पे बंद हुआ है। अडानी ग्रीन और टोटल गैस में भी 2% की गिरावट आई है। इसी के साथ अडानी विल्मर का शेयर 1.91% की कमी के साथ ₹375.80 पे बंद हुआ है।
ये भी पढ़े –
- एक्सपर्ट के अनुसार Tata का यह शेयर जाएगा ₹2000 के पार, खरीद लो
- 1570% का डिविडेंड दे रही है यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट आया नजदीक
- सरकारी कंपनी देगी बोनस शेयर, डिविडेंड टालने की उम्मीद
- Adani का मास्टर प्लान दो कंपनिया जुटाएगी 1500 करोड़ रुपए
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।