नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने एक ऐसी कंपनी को खरीदा है जिसकी वजह से अब अडानी ग्रुप ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्टर में भी उतर चूका है। अब इस खबर से ये बात तो फिक्स है की सोमवार को अडानी ग्रुप के इस शेयर में प्रभाव पड़ेगा।
Adani Share News: Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज अब ऑनलाईन ट्रेन टिकट बुकिंग के सेक्टर में बता कदम रखने जा रही है। दरसल बात ये है की अडानी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक मार्केट को सूचित किया की वो Stark Enterprises प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म Trainmain में 100% शेयर खरीदने के लिए साइन किया है।
Adani Share News:
अब आपको बता दू की इस डील के बाद ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्टर में अडानी ग्रुप डायरेक्ट IRCTC (Indian Railways Cantering & Tourism Corporation ltd) को टक्कर देने वाली है। अब आपको बता दू की अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises की सब्सिडरी कंपनी Adani Digital Labs Pvt Ltd के द्वारा Trainman की 100% हिस्सेदारी खरीदी गई है।
वैसे आपको बता दू को इस डील में होने वाली फाइनेंसियल शर्तो का खुलासा नही किया गया है। बीते कुछ समय से अडानी एंटरप्राइजेज फंड जुटाने की तैयारी में लगी है। पिछले महीने के बोर्ड मीटिंग में QIP से ₹12,500 करोड़ की फंड जुटाने को मंजूरी मिली है।
शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइज का शेयर 0.96% की बढ़त के साथ ₹2509.60 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2526.90 और लो प्राइस ₹2487.40 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 19.74% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹4190 और लो प्राइस ₹1017.45 रहा है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप के ये 2 शेयर 80% सस्ता, खरीदने से पहले जानिए डीटेल्स
- Stock Market News: अडानी ग्रुप के इस शेयर के बारे में आई बड़ी खबर
- Tata के इस शेयर में भारी गिरावट के बाद, स्टॉक एक्सचेंज ने साधा निशाना
- Tata के इस शेयर को खरीदने में जुटे लोग, शेयर बना रॉकेट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।
Very knowledgeable News
Thanks