नमस्कार दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए अच्छे शेयर की तालाश में है तो मैं आपका तालाश खतम करता हूं क्योंकि आज मैं आपको 3 ऐसे फार्मा शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे फिलहाल एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है और तगड़ा टारगेट प्राइस रखा है।
Stock to Buy: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले नए निवेशक को समझ में नहीं आता है की आखिर वो निवेश कहा करे, अगर मेरी राय जानना चाहेंगे तो ऐसे में आपकों म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहिए और स्टॉक मार्केट को समझना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप स्टॉक में निवेश करने के लिए तैयार है तभी इस न्यूज को आगे पढ़ें क्योंकि यहां मैं आपको 3 ऐसे फार्मा शेयरों के बारे में बताने वाला हूं जिसपे एक्सपर्ट काफी बुलिश है।
Apollo hospitals Entreprises: दोस्तो पहली कंपनी है अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज फिलहाल कंपनी का शेयर ₹5091 पे है और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेशियल सर्विसेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹5700 रखा है। इसका मतलब यह शेयर अभी और 12% की छलांग लगाने को तैयार है। इसी के साथ आपकों बता दूं की शेयर ने बीते एक साल में 18.97% का रिटर्न दिया है और 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹5364 और न्यूनतम स्तर ₹4123 है।
Sun Pharma: दूसरी कंपनी है सन फार्मा जोकि देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। इसका शेयर फिलहाल ₹1149 पे है और ब्रोकरेज फर्म के अनुसार ₹1300 के पार जा सकता है। इस शेयर ने बीते एक साल में 32.46% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹1169.70 और न्यूनतम स्तर ₹856.80 रहा है। वहीं पे शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹1200.80 रहा है।
Piramal Pharam: दोस्तो तीसरी कंपनी है पीरामल फार्मा जोकि फिलहाल ₹101 पे है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार यह शेयर ₹125 तक जा सकता है जोकि करेंट प्राइस से 24% ज्यादा है। शेयर ने बीते एक महीने में 5.46% की ग्रोथ दिखाई है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 45.19% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹195.31 और न्यूनतम स्तर ₹61.62 रहा है।
ये भी पढ़े –
- ₹21 के डिविडेंड देने के बाद कंपनी देने वाली है दुबारा डिविडेंड का तौफा
- यह कंपनी देने वाली है ₹110 का डिविडेंड, जारी किया रिकॉर्ड डेट
- HDFC Bank के बारे में आई बड़ी न्यूज, शेयर बना रॉकेट
- रेलवे के मल्टीबैगर शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश, कहा ₹900 पे जाएगा भाव
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।