नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एचडीएफसी बैंक के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। फिलहाल स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट इस शेयर पे काफी बुलिश नजर आएं है और नया टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि फिलहाल कीमत से काफी ज्यादा है।
HDFC Bank Share News: दोस्तों भारत की प्राइवेट सैक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयर पे अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म काफी बुलिश नजर आ रहे है। जहां पे नेमुरा ने एचडीएफसी बैंक शेयर की रेटिंग बाय से न्यूट्रल किया और टारगेट प्राइस ₹1800 रखा तब से शेयर में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पे डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी बैंक के शेयर को लेकर काफी बुलिश है और शेयर का प्राइस टारगेट ₹2025 तक कर दिया है।
अब एक्सपर्ट की बात करे तो 42 एनालिटिक्स में से 24 ने शेयर को लेकर स्ट्रॉन्ग बाय रेटिंग दिया है और 15 ने बाय रेटिंग दिया है। वहीं पे मात्र 3 एक्सपर्ट ने होल्ड रेटिंग दिया है। अब मैं आपको बता दूं की आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक का शेयर प्राइस टारगेट ₹2000 रखा है और वहीं पे प्रभु दास लीलाधर ने ₹2025 का टारगेट प्राइस रखा है और शेयर ₹1548 के आस पास है।
HDFC Bank Share Fundamentals
Market Cap | ₹1,77,271 करोड़ |
PE Ratio (TTM) | 6.49 |
PB Ratio | 3.10 |
Industry PE | 7.84 |
EPS (TTM) | ₹44.30 |
Face Value | ₹10 |
Book Value | ₹92.89 |
Div. Yield | 8.43% |
Debt to Equity | 0.08 |
आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर का हाई प्राइस ₹1564.40 और लो प्राइस ₹1544 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में मात्र 4.53% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹1757.50 और न्यूनतम स्तर ₹1365 रहा है।
ये भी पढ़े –
- Tata Power को मिली पड़ोसी देश में एंट्री, शेयर का क्या होगा
- इस सरकारी स्टॉक ने मार्केट में मचाया बवाल, 2 दिन में चढ़ा 27% से ज्यादा
- इस मल्टीबैगर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट
- बोनस शेयर देने के साथ 10 टुकड़ों में बंटा है यह शेयर, निवेशक उठाए फायदा
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।