नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसके बारे में बड़ी खबर निकलकर आ रही है। इस पूरे मामला के जानने से पहले अगर आपको ऐसी ही न्यूज सबसे पहले चाहिए तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News:
Adani Share News: तो दोस्तों हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद बाद अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी अडानी एंटरप्राइज ने बॉन्ड जारी करके पैसा जुटाया है। गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइज ने लोकल लेवल पे बॉन्ड जारी करके ₹1250 करोड़ का फंड उठाया है। आपको बता दू की अमेरीकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप ने पहली फंड जुटाया है।
अडानी ग्रुप ने स्टॉक मार्केट को जानकारी देते हुए बताया की कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक एक लाख रुपए के 1,25,000 NCD (Non Convertible Debentures) जारी करके ₹1250 करोड़ फंड उठाया है। हालांकि अभी कंपनी ने इंटरेस्ट रेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मैं आपको बता दू की NSDL (National Securities Depositary Ltd) के अनुसार 3 साल वाले बॉन्ड पे 10% का ब्याज मिलेगा।
हालांकि आपको बता दू की हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले सितंबर 2022 में 17 महीने के लिए 8.40% के यील्ड पे बॉन्ड जारी करके पैसा जुटाया था और अब जाकर फिर से बॉन्ड के जरिए पैसा उठाया है।
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के लेजर अकाउंट में छेड़खानी और शेयर के भाव में मैनिपुलेशन करने का आरोप लगाया था, जिसे गौतम अडानी ने खारिज कर दिया था। उसी समय अडानी एंटरप्राइज का FPO आया था जोकि fully Subscribed हुई थी लेकिन मार्केट में कम कीमत में शेयर मिलने की वजह से गौतम अडानी ने FPO कैंसल कर दिया था।
जिसके बाद फंड जुटाने के प्रयास में लगी हुई थी और अब जाकर अडानी एंटरप्राइज ने ₹1250 करोड़ का फंड जुटाया है। इसी के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन ₹12,500 करोड़ का फंड जुटाने की तैयारी में लगी हुई है।
आज Adani Enterprises का शेयर 0.59% की बढ़त के साथ ₹2376.10 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2385 और लो प्राइस ₹2340 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल के ना के बराबर रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹4190 और लो प्राइस ₹1017.45 रहा है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।