अमीर बनना चाहते है तो तुरंत पढ़े ये किताबें, देगी पैसा बढ़ाने का फॉर्मूला

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अमीर बनना चाहते है तो आप सही जगह पे आए है। दरअसल इस दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है लेकिन उसमें से बहुत कम लोग का सपना पूरा हो पता है क्योंकि उन्हें अमीर बनने का फॉर्मूला मालूम ही नहीं होता है। तो आज मैं आपको ऐसी 5 किताबें के बारे में बताने वाला हूं जिसे पढ़कर पैसों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

अमीर बनाने वाली किताबें

जब से आप इस दुनिया को देख रहे है आपने गौर किया होगा की अमीर लोग और अमीर बनते जा रहे है और गरीब लोग और गरीब होते जा रहे है। इसका कारण फाइनेंशियल नॉलेज का ना होना है। इसीलिए अकसर ईनाम में करोड़पति बनने वाले 100 में से 90 लोग आने वाले 15-20 सालों में फिर से पुराने स्थिति में आ जाते है। तो चलिए उन किताबों के बारे में जानते है जिसे पढ़कर पैसों के बारे में जानकारी मिले।

The Psychology Of Money

अकसर लोग पैसों की साइकोलॉजी की नहीं समझ पाते है। इस किताब के राइटर Morgan Housel है। इसमें एक उदाहरण दिया है जिसे मैं आप लोगों के साथ शेयर करता हूं। जब आप किसी इंसान को महंगे आईफोन, गाड़ी चलाना देखते है तो वो अक्सर आपको कूल लगता होगा लेकिन उसके पीछे के लोन और EMI को कभी नही देख पाते है। आप सिर्फ वहीं देख पाते है जो वो आपको दिखाना चाहते है।

Think and Grow Rich

आपको बता दी की यह किताब आजतक मेरी पसंदीदा किताबों में से एक है। इस किताब के राइटर नेपोलियन हिल है जिन्होंने इसे सन् 1937 में लिखा था। इस किताब का एक कॉट है जिसे आप पढ़िए –

Having a burning desire to achieve it

इस बुक में ऑथर बोलते है की आपकों जिंदगी में कितना पैसा कमाना है उसे आप लिख लो। अब सोचो कि इसे कमाने में कितनी रातों की नींद उड़ानी पड़ेगी। सबसे बड़ा प्रश्न है क्यों, अगर आपने इसका उत्तर दे दिया तो आप आसानी से जो करना चाहते है कर सकेंगे।

Rich Dad and Poor Dad

इस किताब के बारे में बताने की जरुरत ही नहीं है, इसके राइटर रॉबर्ट कियोसाकी है। जिन्होंने इस किताब के जरिए पैसों के बारे में सारे डाउट क्लियर किए है। आपको बता दूं की यह बुक आजतक सबसे ज्यादा सीलिंग होने वाली थी फाइनेंशियल किताब है। मेरी माने तो ऊपर की दोनों किताबें पढ़े या ना लेकिन इस किताब को जरुर पढ़िएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *