जून तिमाही में इस PSU बैंक का मुनाफा बढ़ा 82% से, शेयर बना रॉकेट

नमस्कार दोस्तों आज मार्केट बंद होने के बाद पब्लिक सेक्टर की एक बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे बैंक का मुनाफा 82% से बढ़कर ₹223 करोड़ पे पहुंच गया है, तो अब चलिए इस बैंक के बारे में अच्छे से जानते है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

UCO Bank Q1 Result: PSU (Public Sector Undertakings) UCO Bank ने बाजार बंद होने के बाद फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है। अब कंपनी के नतीजे के बारे में देखे तो मुनाफा 82% से बढ़कर ₹223.48 करोड़ पे पहुंच गया है। जोकि एक साल की समान अवधि में ₹123.61 करोड़ का मुनाफा हुआ था। वहीं पे मार्च तिमाही में ₹581.24 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। वहीं पे ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1202.34 करोड़ का रहा है जोकि एक साल की समान अवधि में ₹440 करोड़ था और मार्च तिमाही 2023 में ₹1357 करोड़ का था।

निवेशक के लिए अच्छी बात ये है की बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 22% की बढ़त के साथ ₹1650 करोड़ से बढ़कर ₹2009 करोड़ पे पहुंच गया है। इसी के साथ नेट NPA (Non Performing Assets) 1.31% से गिरकर 1.18% पे आ गया है। वहीं पे CASA रेश्यो में 28 बेसिस प्वाइंट के बदलाव के साथ 38.10% हो गया है।

UCO Bank Share Fundamentals

Market Cap₹34,971 करोड़
PE Ratio (TTM)19.02
PB Ratio 1.37
Industry PE 9.63
ROE 7.44%
Debt to Equity 0.80
EPS (TTM)1.54
Face Value₹10
Div. Yield NA

आज यानि की UCO Bank का शेयर 1.71% की कमी के साथ ₹28.75 पे पहुंच गया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹29.35 और लो प्राइस ₹28.65 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 154.42% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹38.55 और न्यूनतम स्तर ₹11.25 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *