Jio Financial के शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, जानिए आगे क्या होगा

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर के बारे में सारी जानकारी बताने वाला हूं जब से शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से रोज कुछ ना कुछ नई खबर आ रही है। रिलाइंस के AGM के बाद शेयर ने जर्बदस्त उछाल पकड़ी है।

JFS News: तो दोस्तों आज बुधवार को Jio Financial Services के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है और शेयर ₹231.25 पे पहुंच गई है। वैसे आपको बता दू की रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ के AGM (Annual General Meeting) के बाद शेयर ने नई रफ्तार पकड़ी है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है। एजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया की जियो फाइनेंशियल सर्विस इंश्योरेंस सेक्टर में घुसने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ Collab करने वाली है, इसके बाद शेयर में लगातर दोनों दिन अपर सर्किट लगे है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ के 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने कहा की JFS सरल इंटरफेस के साथ इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करने वाली है जिसके लिए विदेशी कंपनियों के साथ हाथ मिलाने वाली है। वैसे आपको बता दूं की इसी पहले JFS ने BlackRock के साथ 50:50 के ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है।

अब मैं आपकों बता दूं की जियो फाइनेंशियल सर्विस की स्टॉक मार्केट में इसी महीने की 21 अगस्त 2023 को लिस्टिंग हुई थी। जिसके बाद लगातार 4 बार शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा था। BSE पे शेयर ₹265 पे और NSE पे शेयर ₹262 पे लिस्ट हुआ था। लोअर सर्किट की वजह से शेयर ₹202.80 तक नीचे गिरा है।

वहीं पे आज यानि की बुधवार को Jio Financial Services का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹231.25 पे ट्रेड कर रहा है। इसके वावजूद शेयर लिस्टिंग प्राइस से 11.51% की कमी के साथ ट्रेड हो रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *