आज के समय में हमारे पास निवेश करने के लिए बहुत सारे जगह है। लेकिन नॉलेज की कमी होने के कारण लोग या तो निवेश नही करते है या फिर गलत जगह निवेश करके पैसा गवा दिए होते है, और फिर कही भी निवेश करने के बारे में सोचते भी नहीं है।
लेकिन म्युचुअल फंड्स एक ऐसा फंड होता है जिसमे पैसा डूबने का चांस बहुत कम होता है और रिटर्न अच्छा खासा मिल जाता है तो आज हम म्युचुअल फंड्स के बारे में ही बात करेंगे की कैसे इसमें निवेश किया जाए और क्या होता है।
म्यूचुअल फंड्स क्या है ?
म्युचुअल फंड्स एक ऐसा फंड होता है जिसमें बहुत सारे लोग पैसा निवेश करते है उसके बाद फंड मैनेजर उस फंड के पैसों को बॉन्ड, स्टॉक मार्केट और जगह निवेश करता है। इस फंड को AMC ( Assets Mangaement company) चलाती है और इन सबपे SEBI (securities exchange board of India) का नजर रहता है।
म्युचुअल फंड काम कैसे करता है ?
अगर आपको किसी कंपनी में निवेश करना हो , लेकिन उसका शेयर का दाम ज्यादा हो तो ऐसे समय में आप निवेश नही कर पाएंगे। लेकिन म्यूचुअल फंड के जरिए ये संभव है। ये एएमसी बहुत सारे लोगो का पैसा लेकर स्टॉक्स, बॉन्ड या गोल्ड में निवेश करती है। म्युचुअल फंड में आप ₹500 से भी निवेश शुरू कर सकते है।
म्युचुअल फंड्स का काम ही यही होता है की छोटे छोटे रकम लेकर किसी भी कंपनी में बड़ा निवेश करना। जिस तरह स्टॉक में निवेश करने पे हमे शेयर मिलता है उसी तरह म्यूचुअल फंड में निवेश करने पे हमे NAV ( Net Asset Value) मिलती है।
म्युचुअल फंड्स में निवेश क्यों करे ?
अकसर लोगो के मन में ये सवाल आते है की म्युचुअल फंड में निवेश क्यों करे तो मै आपको बता दू की अगर आपको अगर अपना पैसा ग्रो करना है तो कही न कहीं तो निवेश करना ही होगा। अब आपके ऊपर है आप जहां चाहें वहा निवेश करके साल का 15% सालाना रिटर्न लाए तो आपका निवेश सही माना जायेगा।
या फिर आप डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। लेकिन इसके लिए पहले आपको मार्केट को अच्छी तरह से समझना होगा। तो इससे अच्छा है कुछ कमीशन देकर एक्सपर्ट से ये काम करवा लिए जाए।
म्युचुअल फंड्स में कितने से निवेश कर सकते है ?
इसमें निवेश करना आपके ऊपर है, आप चाहे तो महीने के ₹500 से भी शुरू कर सकते है। या फिर अगर आपके पास ज्यादा पैसे है तो गिरते मार्केट में lumpsum में भी निवेश कर सकते है। लेकिन हां निवेश करने से पहले म्युचुअल फंड के बारे में अच्छे से जान लीजिए।
और पढ़ें
आ रहा है Vital Chemtech Ltd का IPO, जानिए प्राइस बैंड और GMP
Diwali के बाद आ रही है वायर बनाने वाली कंपनी का IPO, दाव लगाने का बड़ा मौका