शेयर मार्केट से पैसा बनाना जितना मुश्किल है उतना आसान भी हैं। आपको लग रहा होगा कि ये क्या बात है तो चलिए आपको बताता हूं शेयर मार्केट से पैसे बनाने के शानदार टिप्स के बारे में।
आजकल शेयर मार्केट का हल्ला सभी जगह पे है, सभी चाहते है कि वो रातों रात करोड़पति बन जाए। अकसर ऐसे ही लोग शेयर मार्केट में अपना पैसा गंवा बैठते है और फिर शेयर बाजार को जुआ का नाम दे देते है।
लेकिन जो लोग शेयर बाजार को समझकर निवेश करते है, वो इस मार्केट से इतना पैसा बनाते है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते है। जिन्हें कुछ नही पता होता वो इन्हीं लोगो को देखकर किसी भी शेयर में पैसा लगाकर अपना पैसा डूबा लेते है।
अब जानते है शेयर मार्केट से पैसे बनाने के शानदार टिप्स।
दूसरों को देखकर शेयर ना खरीदे
जो शेयर मार्केट में नया होते है वो अकसर अपने दोस्त का फिर किसी का पोर्टफोलियो देखकर उसी शेयर में निवेश कर देते है, जिससे आपको बचना चाहिए। अगर आपका दोस्त भी बोल रहा है कि ये शेयर ख़रीद ली तब भी आपको एक बार खुद से उस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कीजिए।
न्यूज देखकर निवेश ना करे
जो लोग शेयर बाजार में नए आते है वो लोग बिजनेस या फाइनेंस न्यूज चैनल दिनभर देखने लगते है और वहां से जो स्टॉक टिप्स मिलती है। उनमें पैसा लगा देते है। लेकिन आपको बता दूं कि ये सारे चैनल पैसे लेकर स्टॉक टिप्स देते है। इसलिए ऐसे चैनल को देखना ही बंद कर दीजिए।
Bull market में निवेश ना करे
नए लोगो शेयर मार्केट का पता bull market में ही होता है क्योंकि यही वो समय है जब निवेशक अच्छा खासा लाभ कमा रहे होते है और यही देखकर लोग निवेश करने लगते है। फिर कुछ महीनो बाद शेयर मार्केट क्रैश होती है तब अपने शेयर बेच देते है। जोकि पूरा उल्टा करते है। जब भी शेयर बाजार डाउन हो तो आपको इस बाजार में ज्यादा पैसा लगाना चाहिए और जब बाज़ार पीक पे हो तो पैसा लगाने से डरना चाहिए।
शेयर मार्केट को सीखते रहें
शेयर मार्केट कोई पढ़ाई जैसी चीज नही है की कोई सिलेबस है इसमें आपको रोज कुछ ना कुछ सीखना चाहिए। सीखने के लिए आप यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग पढ़कर या फिर शेयर मार्केट की क़िताब पढ़कर सीख सकते हो। लेकिन हमेशा सीखते रहना चाहिए। वॉरेन बफेट भी किताब पढ़कर ही इतना कुछ सीख पाए है।
शॉर्ट टर्म की ना सोचे
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो कम से कम 3 साल सोच कर निवेश करना चाहिए। इसका मतलब 3 साल तक उस पैसे की जरुरत नही है तभी उसे शेयर मार्केट में लगाइए। और ज्यादा से ज्यादा की कोई उम्र नहीं है।
आपने क्या सीखा
अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निवेश करते है तो आपको शेयर मार्केट में पैसे बनाने से कोई नही रोक सकता है। मुझे उम्मीद हैं कि आपको शेयर मार्केट से पैसे बनाने के शानदार टिप्स अच्छे लगे होंगे