नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके ट्रेडिंग के लिए सर्किट लिमिट बढ़ाई गई है। स्टॉक मार्केट के इस नए फैसले से अडानी ग्रुप के शेयर पे काफी पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिल सकता है। तो चलिए इन अडानी ग्रुप के उन शेयर के बारे में जानते है।
Adani Share News: हिंडेनबर्ग के रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट आई थी, इससे अंतिम नुकसान आम निवेशक का हो रहा था जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट ने अडानी ग्रुप के शेयर की सर्किट फिल्टर को घटा दिया गया था। लेकिन अब शेयर पहले के मुकाबले फिर से तेजी पकड़ रही है तो स्टॉक मार्केट में अडानी के शेयर की सर्किट लिमिट बढ़ा दी है।
Adani Share News:
आपको सर्किट लिमिट के बारे में बता दू अगर किसी शेयर का सर्किट लिमिट 10% है तो इसका मतलब ये होता है को वह शेयर 10% ऊपर या नीचे जा सकता है और जब इसके पास पहुंच जाता है तो शेयर की ट्रेडिंग रोक दी जाती है, ताकि आम निवेशक का ज्यादा घाटा ना हो। वैसे आपको बता दूं की अडानी ग्रुप के शेयर के आलावा भी RVNL और कामधेनु जैसे शेयर की सर्किट लिमिट बढ़ाई गई है।
जब हिंडेनबर्ग का रिपोर्ट आया था तब से ही सर्किट लिमिट घटा दी गई थी। अगर ऐसा नही किया जाता तो अडानी ग्रुप के शेयर काफी नीचे गिर जाते। वैसे भी उस समय में रोज लोअर सर्किट लग रहा था। वहीं पे बात करे रिकवरी की तो अब रोज अपर सर्किट लगने लगे थे जिसकी वजह से सर्किट लिमिट को बढ़ाना पड़ा है।
स्टॉक मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी का सर्किट लिमिट 5% से बढ़ाकर 10% तक कर दिया गया है। वहीं पे अडानी पॉवर का सर्किट लिमिट 5% से बढ़ाकर 20% तक कर दिया गया है।
आज Adani Power का शेयर में मार्केट खुलते ही 6% तक बढ़ गया है और अडानी ट्रांसमिशन 2.77% तक बढ़ा है। वहीं पे अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर अभी के समय में 0.28% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1010 और लो प्राइस ₹992.90 रहा है।
ये भी पढ़े –
- बोनस शेयर देने का ऐलान करते ही टूट पड़े निवेशक, शेयर बना रॉकेट
- इन 4 कंपनियों ने डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानिए डीटेल्स
- Tata का यह शेयर इस सप्ताह रॉकेट की गति पकड़ेगा, जानिए डीटेल्स
- यह मल्टीबैगर कंपनी देने जा रही है 4 बोनस शेयर, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।