नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि लगातार तेजी में थी लेकिन आज शेयर में 6% तक की कमी आई है। वहीं पे शेयर ने बीते एक सप्ताह में 24.53% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है जिसके बाद BSE ने कुछ सवाल दागे है।
Tata Share News: मैं आपको टाटा ग्रुप की कंपनी TTML (Tata Teleservice Maharastra Limited) के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। दरसल बात ये है की इस शेयर में लगातार तेजी आई थी और आज सप्ताह के तीसरे करोबारी दिन में शेयर 6% तक लुढ़क गया है। पिछले कुछ दिनों में शेयर में काफी तेजी थी जिसकी वजह से BSE ने प्राइस मूवमेंट पे सवाल दागे थे।
Adani Share News:
मार्च तिमाही में TTML का नेट लॉस ₹277 करोड़ का रहा है और इस बीच कम्पनी का रेवेन्यू ₹280 करोड़ का हुआ है। जोकि बीते वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। क्योंकि बीते वर्ष में कंपनी का नेट लॉस ₹1144 करोड़ और रेवेन्यू ₹1106.17 करोड़ का हुआ था।
BSE का सवाल: 13 जून 2023 को BSE (Bombay Stock Exchange) ने TTML से शेयर में उतार चढ़ाव के संबंध में क्लेरक्लारिफिकेशन मांगा था। जिसमे कंपनी की ओर से आज 14 जून को कहा गया कि हमेशा कैसी भी सूचना या घटना स्टॉक एक्सचेंज को सबसे पहले दिया जाता है।
आज बुधवार को टीटीएमएल का शेयर 5.36% से गिरकर ₹75.90 पे बंद हुआ है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹80.50 और लो प्राइस ₹75.10 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 42.24% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹149 और लो प्राइस ₹49.65 रहा है।
ये भी पढ़े –
- Tata के इस शेयर को खरीदने में जुटे लोग, शेयर बना रॉकेट
- भारत का सबसे महंगा शेयर पहुंचा 1 लाख के पार, क्या आगे और बढ़ेगा
- एक साल में 4 गुना रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में आई बड़ी खबर
- सरकार बेचने जा रही है एक और कंपनी, शेयर में आई भयंकर तेजी
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।