सरकार बेचने जा रही है एक और कंपनी, शेयर में आई भयंकर तेजी

नमस्कार दोस्तों 2016 में बीजेपी सरकार आने के बाद बहुत सारी कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन किया जा चूका है वैसे प्राइवेटाइजेशन सही है या गलत ये बहुत बड़ा मुद्दा है, यह निर्भर करता है की आप किस कंपनी का प्राइवेटाइज्ड कर रहे है। तो चलिए उस कंपनी के बारे में जानते है जिसे सरकार बेचने जा रही है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Stock Market News: सरकार इस महीने में Shipping Corporation of India land & assets लिमिटेड को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने के बाद Shipping Corporation of India Ltd का वित्तीय बोली लगा सकती है। सरकार ने मार्च 2022 में SCILAL में से SCI को ₹2392 के वैल्यू पे अलग कर दिया था।

अभी के समय में सरकार के पास SCI का 63.75% शेयर है। नवंबर 2020 में ही सरकार के द्वारा SCI का द्वारा disinvestment की मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद 2021 में EOI मिला। इस वित्त वर्ष में सरकार ₹51,000 करोड़ के विनिवेश का टारगेट है।

SCI Share Fundamentals

Market Cap₹4765 करोड़
PE Ratio (TTM)5.31
PB Ratio 0.69
Industry PE 1.85
ROE 10.88%
EPS (TTM)19.28
Debt to Equity 0.38
Face Value₹10
Div. Yield 0.32%

आज गुरुवार को शेयर 0.92% की बढ़त के साथ ₹104.75 पे ट्रेड कर रही है। शेयर ने बीते एक महीने में 7.18% का रिटर्न दिया है। वही पे शेयर ने बीते एक साल में 28.04% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹117.46 और लो प्राइस ₹66.41 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *