नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ऐसे 4 शेयर के बारे के बारे में बताने वाला हूं जिसके ऊपर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है। एक्सपर्ट का मानना है की यह चारों शेयर इस सप्ताह में 14% तक का रिटर्न दे सकते है। तो फिर चलिए इन चारों के बारे में जानते है।
Adani Share News:
Stock To Buy: बीते कुछ कारोबारी दिनों में निफ्टी और सेंसेक्स ने धमाकेदार रिटर्न दिया है जहां पे निफ्टी 19,300 को पार कर गया है। वहीं पे आज सेंसेक्स ने 65,000 के बेंचमार्क को क्रॉस कर दिया है। अब अच्छे शेयर की बात करे तो ब्रोकरेज फर्म आईआइएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट ने ऐसे 4 शेयर के बारे में बताया है जोकि इस सप्ताह में तगड़ा मुनाफा दे सकते है।
Tata Motors: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर ने बीते 3 सालों में निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है और इसी बीच ब्रोकरेज फर्म की माने तो इस सप्ताह में 7% का रिटर्न मिल सकता है। एक्सपर्ट ने इस शेयर को ₹564 के स्टॉप लॉस के साथ ₹640 का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं पे अभी के समय में शेयर 0.23% को कमी के साथ ₹594.20 पे ट्रेड कर रहा है।
पढ़े – इस शेयर ने दो महीने में पैसा किया तीन गुणा, अब एक्सपर्ट बोल रहे है खरीद लो
Infosys ltd: ब्रोकरेज फर्म के अनुसार दूसरी आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनी इंफोसिस पे बुलिश है। फर्म का मानना है की फंडामेंटली रूप से मजबूत और कैंडलेस्टिक पैटर्न के अनुसार से निवेश करने का सही मौका है। शेयर में शुक्रवार को 3% की बढ़त आई थी। एक्सपर्ट के अनुसार ₹1285 के स्टॉप लॉस के साथ इस हफ्ते ₹1380 तक जा सकता है। वहीं पे अभी के समय में शेयर ₹1335.80 पे ट्रेड कर रही है।
HDFC Bank: तीसरी कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी के शेयर पे एक्सपर्ट काफी बुलिश है। एक्सपर्ट की माने तो एचडीएफसी बैंक फंडामेंटली काफी मजबूत है जिसकी वजह से शेयर में उछाल की संभावना है। इस शेयर में ₹1665 के स्टॉप लॉस के साथ निवेश कर सकते है। एक्सपर्ट का मानना है की शेयर ₹1760 तक जा सकता है। वहीं पे आज शेयर 2.37% की बढ़त के साथ ₹1741.75 पे ट्रेड कर रही है।
Indiabulls Housing Finance: एक्सपर्ट के अनुसार इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में बढ़ते वॉल्यूम, फ्रेश ब्रेकआउट और कैंडलेस्टिक पैटर्न के अनुसार शेयर में 9% का उछाल आने की उम्मीद लगाई गई है। एक्सपर्ट के अनुसार ₹117 के स्टॉप लॉस के साथ निवेश किया जा सकता है, और टारगेट प्राइस ₹135 रखा गया है। वहीं पे आज शेयर 0.16% की बढ़त के साथ ₹123.60 पे ट्रेड कर रही है।
ये भी पढ़े –
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।