नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके बारे में बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है। आपको बता दू की यह कंपनी इसी हफ्ते में 6 जुलाई 2023 को बड़ा फैसला लेने वाली है, तो फिर चलिए इसके बारे में गहराई से जानते है।
Adani Share News: इस आर्टिकल में मैं आपको अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर के बारे में बात करने वाला हूं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया दर्सल यह कंपनी फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। कंपनी 6जुलाई 2023 को फंड जुटाने के विचार पे मंजूरी लेने के लिए बोर्ड मीटिंग करने वाली है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के तहत कंपनी ने बताया की अडानी ग्रीन एनर्जी की बोर्ड मीटिंग 6 जुलाई को अहमदाबाद में होने वाली है और इस मीटिंग में इक्विटी शेयर जारी या फिर अन्य सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने पे विचार किया जाएगा।
आपको बता दू की यह मीटिंग मई के महीने में ही होने वाली थी लेकिन निवेशकों के उपस्थित ना होने की वजह से दो बार मीटिंग कैंसल भी किया गया है। अडानी ग्रीन एनर्जी फंड जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट या QIP या फिर और किसी माध्यम से फंड उठा सकती है।
आपको बता दू की 3 जुलाई 2023 को ही GQG पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइज और अडानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज फाइलिंग से पता चला है कि जीक्यूजी के पास अडानी ग्रीन का 6.54% की हिस्सेदारी है।
आज यानि की बुधवार को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.21% की बढ़त के साथ ₹948 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹948 और लो प्राइस ₹941 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 49.58% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2572 और लो प्राइस ₹439.10 रहा है।
आपको बता दू की जनवरी में अमेरीकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग के रिर्पोट आने के बाद GQG पार्टनर्स अडानी ग्रुप में निवेश काफी बढ़ा रही है। रिर्पोट आने के बाद लगभग सभी शेयर आधे भाव पे आ गए थे।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।