इस छोटी सी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगा 19% का अपर सर्किट

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी स्मॉल कैप कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसका शेयर का आज मंगलवार को 19% से ज्यादा चढ़ गया है और शेयर पे अपर सर्किट लगी है। जिसकी वजह कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलना बताया जा रहा है। तो फिर चलिए इस शेयर के बारे में जानते है।

Multibagger Stock News: आज मैं आपको HPL Electric & Power ltd के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। दर्सल बात ये है की आज मंगलवार को शेयर में जोरदार तेजी आई है। ट्रेडिंग समय में शेयर 19.97% की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगा है। इसी के साथ शेयर में 52 सप्ताह के हाई प्राइस को टच किया है। शेयर में ऐसी तेजी की वजह कंपनी को मिली एक बड़ी ऑर्डर को बताया जा रहा है। तो अब चलिए जानते है की आखिर ऐसा क्या ऑर्डर मिला है।

₹903 करोड़ का ऑर्डर: आपको बता दू की एचपीएल इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने ₹903 करोड़ का स्मार्ट मीटर बनाने का ऑर्डर जीता है। कंपनी का कहना है इस ऑर्डर मिलने से टोटल पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक को समर्थन मिलेगा और इसी के साथ यह कुल ₹2250 करोड़ की हो जाएगी।

HPL Electric Share Fundamentals

Market Cap₹832 करोड़
PE Ratio (TTM)27.60
PB Ratio 1.05
Industry PE 27.90
ROE 3.87%
Debt to Equity 0.76
EPS (TTM)4.69
Face Value₹10
Div. Yield 0.12%

आज यानि की मंगलवार को एचपीएल इलेक्ट्रिक लिमिटेड का शेयर 19.97% की बढ़त के साथ ₹155.30 पे बंद हुई है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹155.30 और लो प्राइस ₹130.75 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 153.54% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹155.30 और लो प्राइस ₹56.60 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *