टाटा ग्रुप खरीदने जा रही है यह कंपनी, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि एक और कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीदने वाली है। इस कंपनी में पहले से 58.10% शेयर था और अब 41.90% शेयर खरीदने वाली है। तो चलिए इस कंपनी के बारे में जानते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Tata Share News: दोस्तों कल यानि की सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद Tata Communication ने ऐलान की Oasis Smart Sim Europe कंपनी की बची हुई हिस्सेदारी को खरीदेगा। इस कंपनी को टाटा कम्युनिकेशन की इंटरनेशनल सब्सिडरी कंपनी TCIPL (Tata Communication International PTE Ltd) खरीदेगी। आपको बता दू की इस कंपनी का मेजोरिटी हिस्सा पहले से ही टाटा ग्रुप के पास था और अब 100% शेयर खरीदेगी।

टाटा कम्युनिकेशन के मार्च तिमाही पे नज़र डाले तो पीछले साल के मार्च तिमाही के मुकाबले मुनाफा ₹365 करोड़ से घटकर ₹326 करोड़ पे आ गई है। वहीं पे इस बीच कंपनी का रेवेन्यू ₹4263 करोड़ से बढ़कर ₹4568.70 करोड़ पे पहुंच गई है। EBITDA मार्जिन 24.5% से घटकर 22.7% पे आ गई है।

टाटा ग्रुप के पास पहले से Oasis Smart Sim Europe का पहले से 58.10% शेयर था और अब TCIPL के जरिए और बचा हुआ शेयर यानि की 41.90% हिस्सा खरीदेगी। यह हिसा $1.2 करोड़ में खरीदने वाली है।

Tata Communication Share Fundamentals

Market Cap₹43,671 करोड़
PE Ratio (TTM)24.32
PB Ratio 28.76
Industry PE 18.49
ROE 146.86%
Debt to Equity 5.65
EPS (TTM)63.02
Face Value₹10
Div. Yield 1.37%

Shareholding Pattern

Promoters58.86%
Retails & Others 10.33%
Mutual Funds9.95%
Foreign Institution 17.18%
Other Domestic Institution 3.68%

आज यानि की मगंलवार को शेयर अभी के समय में 2.20% की बढ़त के साथ ₹1566 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1574.90 और लो प्राइस ₹1546.65 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 53.36% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1674 और लो प्राइस ₹960 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

1 thought on “टाटा ग्रुप खरीदने जा रही है यह कंपनी, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *