नमस्कार दोस्तों आज घरेलू शेयर बाजार में वृद्धि दर्ज की गई। निफ्टी आज 19,900 के पार खुलकर सफल रहा। प्रारंभिक व्यापार में सेंसेक्स 169.38 अंक यानी 0.25% ऊपर 66,768.29 के स्तर पर और निफ्टी 61.30 अंक यानी 0.31% की वृद्धि के साथ 19,881.30 के स्तर पर खुला है।
Share Dividend News: अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोच रहे है तो आज मैं आपको 3 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके टेक्निकल चार्ट को देखकर मार्केट के एक्सपर्ट ने बाय रेटिंग दिया है। वैसे तो शेयर बाजार काफी ऊपर चल रहा है और आप भी ऐसे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मैं आपको तीन ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिन पर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आ रहे हैं निवेश करने से पहले खुद के एनालिसिस जरूर करें।
दोस्तों पहली कंपनी है HCL Tech जिसके ऊपर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आएं है। फिलहाल कंपनी का शेयर 1.29% की बढ़त के साथ ₹1278.35 पे ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹1320 रखा है और इसी के साथ ₹1240 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है।
दूसरी कंपनी है L&T Finance जोकि फिलहाल 0.58% की तेजी के साथ ₹130.10 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे एक्सपर्ट ने इसका टारगेट प्राइस ₹140 रखा है। शेयर को ₹128 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है। आपकों बता दूं की इस शेयर ने बीते एक साल में 60% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹140.20 और न्यूनतम स्तर ₹72 रहा है।
तीसरी कंपनी है ICICI Prudential Life जोकि फिलहाल 3.31% की बढ़त के साथ ₹575.10 पे ट्रेड कर रही है। वहीं पे एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹585 रखा है। इसी के साथ ₹545 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर खरीदने की सलाह दी है। आपकों बता दूं की शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹724.30 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 3 महीने में पैसा किया दोगुणा, जानिए डीटेल्स
- 10 टुकड़ों में बंटने वाला है यह फार्मा शेयर, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
- सरकारी कंपनी देने वाली है ₹33 का डिविडेंड , रिकॉर्ड डेट इसी महीने
- बोनस शेयर देने के साथ 10 टुकड़ों में बंटने वाला है शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।