अडानी ग्रुप के शेयर ने मारी लंबी छलांग, सस्ता शेयर बना रॉकेट

नमस्कार दोस्तों अगर आप अडानी ग्रुप में निवेशक है या फिर निवेश करने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आज अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर ने लंबी रफ्तार पकड़ी है। आज सोमवार को intraday में अडानी ग्रुप के शेयर 10% तक बढ़ गए हैं।

Adani Share News: दोस्तों आज यानी कि सोमवार को अदानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर काफी फोकस में रहे है और उनमें ज्यादा वॉल्यूम में ट्रेड हुआ है। मैं आपको बता दूं कि आज अदानी पावर अदानी पोर्ट स्पेशल इकोनामिक जोन और एनडीटीवी के शेयर में 7 से 10% तक की वृद्धि आई है। किसी के साथ अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयर में 2-4% की बढ़त आई है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

अगर आप सोच रहे है की आखिर शेयर में ऐसी तेजी क्यों आईं है तो मैं आपको बया दू की दरअसल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में प्रोमोटर्स ने बताया है की अडानी ग्रुप ने फैसला लिया है की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87% से बढ़ाकर 71.93% तक करेगें। इसी के साथ अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में भी 63.06% से हिस्सेदारी बढ़ाकर 65.23% करेगी। इस खबर की वजह से अडानी ग्रुप के शेयर पे टूट पड़े है।

इस खबर की वजह से हाल ही में खरीदी हुई कंपनी एनडीटीवी का शेयर 10% से बढ़कर ₹234.20 पे पहुंच गया है और वहीं पे अडानी ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर अडानी पावर भी 8% से बढ़कर ₹403.20 पे पहुंच गया है। इसी के साथ आपको बता दूं की अडानी पॉवर का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर से 200% ऊपर चढ़ चुका है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *