नमस्कार दोस्तों अगर आप अडानी ग्रुप में निवेशक है या फिर निवेश करने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आज अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर ने लंबी रफ्तार पकड़ी है। आज सोमवार को intraday में अडानी ग्रुप के शेयर 10% तक बढ़ गए हैं।
Adani Share News: दोस्तों आज यानी कि सोमवार को अदानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर काफी फोकस में रहे है और उनमें ज्यादा वॉल्यूम में ट्रेड हुआ है। मैं आपको बता दूं कि आज अदानी पावर अदानी पोर्ट स्पेशल इकोनामिक जोन और एनडीटीवी के शेयर में 7 से 10% तक की वृद्धि आई है। किसी के साथ अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयर में 2-4% की बढ़त आई है।
अगर आप सोच रहे है की आखिर शेयर में ऐसी तेजी क्यों आईं है तो मैं आपको बया दू की दरअसल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में प्रोमोटर्स ने बताया है की अडानी ग्रुप ने फैसला लिया है की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87% से बढ़ाकर 71.93% तक करेगें। इसी के साथ अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में भी 63.06% से हिस्सेदारी बढ़ाकर 65.23% करेगी। इस खबर की वजह से अडानी ग्रुप के शेयर पे टूट पड़े है।
इस खबर की वजह से हाल ही में खरीदी हुई कंपनी एनडीटीवी का शेयर 10% से बढ़कर ₹234.20 पे पहुंच गया है और वहीं पे अडानी ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर अडानी पावर भी 8% से बढ़कर ₹403.20 पे पहुंच गया है। इसी के साथ आपको बता दूं की अडानी पॉवर का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर से 200% ऊपर चढ़ चुका है।
ये भी पढ़े –
- एक्सपर्ट के अनुसार ये 3 शेयर कर सकते है मालामाल, जानिए डीटेल्स
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 3 महीने में पैसा किया दोगुणा, जानिए डीटेल्स
- 10 टुकड़ों में बंटने वाला है यह फार्मा शेयर, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
- सरकारी कंपनी देने वाली है ₹33 का डिविडेंड , रिकॉर्ड डेट इसी महीने
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।