नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि निवेशकों को बोनस शेयर देने वाली है और साथ में स्टॉक को 10 टुकड़ों के भी बांटने वाली है। अगर आप बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते है तो आपने लिए यह बड़ी खबर होने वाली है।
Bonus Share & Stock Split: अकसर लोगों को लगता है की स्टॉक मार्केट में सिर्फ शेयर की कीमत बढ़ने और डिविडेंड से मुनाफा कमाया जाता है लेकिन मैं आपकों बता दूं की बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के जरिए भी प्रॉफिट कमाया जा सकता है। आपकों बता दूं Salasar Techno Engineering ltd का आईपीओ 2017 में आया था और तब से कंपनी ने 305% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।
अब आपकों बता दूं की आईपीओ आने के बाद कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिया था और इसके साथ ही 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट भी की थी। इस कंपनी का आईपीओ 2017 में 108 रुपए प्रति पे आया था और फिलहाल बोनस शेयर देने और स्टॉक स्प्लिट की वजह से शेयर ₹55 के आस पास में है। इस अनुसार से आईपीओ में मात्र एक लॉट में पैसा लगाने से ₹13,500 आज के समय में बढ़कर ₹1,35,000 पे पहुंच गया है।
Salasar Techno Engineering Share Fundamentals
Market Cap | ₹1,77,271 करोड़ |
PE Ratio (TTM) | 6.49 |
PB Ratio | 3.10 |
Industry PE | 7.84 |
EPS (TTM) | ₹44.30 |
Face Value | ₹10 |
Book Value | ₹92.89 |
Div. Yield | 8.43% |
Debt to Equity | 0.08 |
आज यानि की सोमवार को Salasar Techno Engineering ltd का शेयर 2.41% की बढ़त के साथ ₹53.10 पे बंद हुआ है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹54.23 और लो प्राइस ₹51.25 रहा है। वही पे शेयर ने बीते एक साल में 60.18% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹58.75 और न्यूनतम स्तर ₹27.70 रहा है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप के इस शेयर में आई तेजी, कंपनी का है बड़ा प्लान
- इस आईपीओ ने निवेशकों को पहले ही दिन दिया 32% का मुनाफा
- शानदार तिमाही प्रदर्शन की वजह से शेयर चढ़ा 15%, 6 महीने में पैसा किया डबल
- एक सप्ताह में शेयर 60% का दिया रिटर्न, अब एक्सपर्ट कह रहे है ₹200 के पार जाएगा भाव
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।